नई दिल्ली। कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम भले ही टेस्ट मैच बचाने में कामयाब रही थी लेकिन वानखेड़े में टीम इंडिया ने ऐसा होने नहीं दिया. मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम शुरू से कीवियों पर भारी दिखी जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रनों से हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट में मयंक अग्रवाल, आर अश्विन और जयंत यादव जीत के हीरो रहे. न्यूजीलैंड का भारत में 33 सालों से टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अधूरा ही रह गया. न्यूजीलैंड की टीम के लिए ये मैच किसी बुरे सपने जैसा था. दोनों पारियों में टीम के बल्लेबाजों ने बेहद लचर प्रदर्शन किया. पहली पारी में जहां पूरी टीम 62 रनों पर सिमट गई तो वहीं दूसरी पारी भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और पूरी टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी.
ADVERTISEMENT
इस जीत के साथ भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में तीसरा पायदान हासिल कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में घर पर ये भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. भारत की घर पर ये 14वीं सीरीज जीत है. टीम इंडिया ने अब तक साल 2013 में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. भारत ने अब तक उन 11 टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है जिनमें विराट कोहली ने कप्तानी की है. वहीं भारत की ये न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत है. भारत ने अब तक घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 12 टेस्ट सीरीज खेली है. भारत ने साल 2020 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे खराब प्रदर्शन किया था जब टीम 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी तो वहीं आज के दिन टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में ये सबसे दमदार प्रदर्शन है जब टीम ने न्यूजीलैंड पर 372 रनों से जीत हासिल की है.इस जीत के साथ टीम इंडिया ने जहां एक नई गाथा लिखी तो वहीं इसके साथ टीम ने कई अनोखे और बड़े रिकॉर्डस भी बना दिए.
रनों के मामले में भारत की सबसे बड़ी जीत
372 बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई 2021*
337 बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली 2015
321 बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर 2016
320 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008
रनों के मामले में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार
372 रन बनाम भारत, मुंबई 2021*
358 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2007
321 रन बनाम भारत, इंदौर 2016
299 रन बनाम पाक, ऑकलैंड 2001
भारत बनाम न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी टेस्ट जीत
पारी और 198 रन, नागपुर 2010
पारी और 115 रन, हैदराबाद 2012
पारी और 109 रन, चेन्नई 1956
पारी और 27 रन, मुंबई 1955
372 रन, मुंबई 2021*
भारत में सर्वाधिक टेस्ट विकेट
350 अनिल कुंबले
300 रवि अश्विन*
265 हरभजन सिंह
219 कपिल देव
घर पर सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट
48 मुथैया मुरलीधरन
49 रवि अश्विन*
52 अनिल कुंबले
65 शेन वार्न
71 जिमी एंडरसन
76 स्टुअर्ट ब्रॉड
हार के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा
14/225 - एजाज पटेल बनाम भारत, 2021*
13/132 - जवागल श्रीनाथ बनाम पाक, 1999
13/163 - सिडनी बार्न्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1902
13/217 - मर्व ह्यूस बनाम WI, 1988
13/244 - टॉम रिचर्डसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1896
ADVERTISEMENT









