नाम में क्‍या रखा है! भारत-न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटरों पर ICC का मजेदार खुलासा

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत ने न्यूजीलैंड पर 372 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. मुंबई टेस्ट जब भी याद किया जाएगा अपने रिकॉर्ड्स के लिए याद किया जाएगा. लेकिन इस मैच की एक तस्वीर ऐसी भी है जिसे अब फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ये तस्वीर 20,24,8,8 जर्सी नंबर की है. ये जर्सी नंबर अक्षर पटेल, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र और रवींद्र जडेजा की है. जी हां कैमरा ने इन चारों को एक साथ कैप्चर किया है. इस तस्वीर को अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा मोमेंट बताया जा रहा है. तस्वीर में भारत के अक्षर, न्यूजीलैंड के पटेल, न्यूजीलैंड के रवींद्र और भारत के जडेजा एक लाइन में खड़े दिखे.


चारों खिलाड़ियों ने किया कमाल
सभी चार खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज बेहतरीन रही है. अक्षर ने जहां पहले टेस्ट में 5 विकेट लिए. तो वहीं एजाज पटेल ने पहले टेस्ट में रचिन रवींद्र के साथ मिलकर टेस्ट बचाया. भारत की तरफ से जडेजा ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया और दूसरी पारी में कुल 4 विकेट झटके. वहीं पटेल की बात करें तो लेफ्ट आर्म स्पनिर ने दूसरे टेस्ट में इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया. पटेल ने 119 रन देकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए और जिम लेकर और अनिल कुंबले की सूची में शामिल हो गए. 


एजाज पटेल ने भले ही टीम इंडिया के 10 बल्लेबाजों को पहली पारी में पवेलियन भेजा लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. एजाज की इस गेंदबाजी देख कई दिग्गज खिलाड़ी इनकी तारीफ कर रहे हैं. दूसरी पारी में पटेल ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए. इस तरह उन्होंने कुल 14 विकेट हासिल किए और भारत के खिलाफ किसी विदेशी गेंदबाज के जरिए बेस्ट प्रदर्शन की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया. पटेल ने दूसरे टेस्ट में कुल 225 रन देकर 14 विकेट झटके. न्यूजीलैंड की पहली पारी जहां 62 रनों पर सिमट गई तो वहीं दूसरी पारी 167 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम ने दूसरा टेस्ट 372 रनों से गंवा दिया. 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share