अक्षर पटेल की कब होगी टी20 टीम इंडिया में वापसी? सूर्यकुमार यादव ने इंजरी पर दी अपडेट

IND vs NZ चौथे टी20 मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को दो अहम अपडेट मिली. जहां इन-फॉर्म बल्लेबाज इशान किशन निगल की समस्या के कारण मैच से बाहर हैं, वहीं चोट से जूझ रहे अक्षर पटेल को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी जानकारी दी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Axar Patel of India

अक्षर पटेल

Story Highlights:

Axar Patel : अक्षर पटेल पहले टी20 में हुए थे इंजर्ड

Axar Patel : अक्षर पटेल पर सूर्यकुमार ने दी बड़ी अपडेट

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम में जारी है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज इशान किशन निगल की समस्या के चलते बाहर हो गए. वहीं, पहले टी20 मैच से ही इंजर्ड चल रहे अक्षर पटेल को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अक्षर पटेल की स्थिति कैसी है और उनकी वापसी कब तक हो सकती है.

अक्षर पटेल को क्या हुआ था?

अक्षर पटेल जब पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे, तब उनकी अंगुली में चोट लग गई थी. इसी चोट के चलते अक्षर पटेल पिछले तीन मैचों से टीम से बाहर हैं और बेंच पर बैठे हुए हैं. चौथे टी20 मैच के दौरान टॉस के समय सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अक्षर पटेल शानदार तरीके से रिकवरी कर रहे हैं और वह अगले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

अक्षर पटेल कब खेलते नजर आएंगे?

अक्षर पटेल के बाहर रहने की वजह से कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को खेलने का मौका मिला. हालांकि टीम इंडिया को एक स्पिन ऑलराउंडर की कमी महसूस हो रही है, क्योंकि अक्षर पटेल टी20 टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं. अक्षर पटेल ने अब तक भारत के लिए 86 टी20 मैचों में 686 रन बनाए हैं. वहीं 71 वनडे मैचों में उनके नाम 858 रन दर्ज हैं, जबकि 15 टेस्ट मैचों में अक्षर 688 रन बना चुके हैं.

पाकिस्तान ने अगर भारत के खिलाफ मैच का किया बॉयकॉट तो 317 करोड़ का लगेगा फटका!

टीम इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपना आखिरी टी20 मुकाबला 31 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 4 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेला जाएगा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share