वाशिंगटन सुंदर की चोट के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच मेंं ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, मगर इस मैच में भारत की सात विकेट से हार के दौरान वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. रेड्डी ने 21 गेंदों में 20 रन बनाए और बिना कोई विकेट लिए दो ओवर फेंके. जिसके बाद भारतीय असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने उन्हें चेतावनी दे दी है. उनका माना कि कई मौके मिलने के बावजूद रेड्डी टीम के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए हैं.
ADVERTISEMENT
कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का किया ऐलान, पंजाब का खिलाड़ी बना कप्तान
मैच के बाद टेन डोशेट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम नीतीश के बारे में बात करते रहते हैं कि उसे डेवलप करना है और उसे गेम टाइम देना है और जब उन्हें गेम टाइम मिलता है तो वह अक्सर मैचों में कुछ खास नहीं कर पाते.
डेब्यू करने के बाद से सभी फॉर्मेट में एक सेंचुरी
22 साल के इस ऑलराउंडर ने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से सभी फॉर्मेट में एक सेंचुरी लगाई है. अब तक उन्होंने 10 टेस्ट, तीन वनडे और चार T20I मैच खेले हैं, जिसमें कुल 533 रन बनाए हैं.
आने वाले मौकों को भुनाना होगा
कोच का कहना है कि रेड्डी को अपने रास्ते में आने वाले मौकों को भुनाना होगा. उन्होंने कहा कि जो कोई अपना रास्ता बना रहा है. खासकर बुधवार बल्ले से यह एक परफेक्ट मौका था, जब आप ऐसी स्थिति में मैदान पर उतरते हैं और आपको विकेट पर 15 ओवर बिताने का मौका मिलता है. आपको सलेक्शन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए ऐसे मौकों का फायदा उठाना ही होगा.
न्यूजीलैंड की आसान जीत
राजकोट में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल के शतक और शुभमन गिल के अर्धशतक की बदौलत 284/7 का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड ने 47.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 131 रन की नॉटआउट पारी खेली.
कोहली की बात को नजरअंदाज कर मैच अधिकारी ने फैन को मारा थप्पड़, Video
ADVERTISEMENT










