वर्ल्ड नंबर 2 वनडे बैटर डेरिल मिचेल के नाम अब भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड हो चुके हैं. 34 साल के खिलाड़ी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में ऐसा करने के लिए 128 रन की जरूरत थी. ऐसे में उन्होंने शतक ठोक और 137 रन की पारी खेल ये कमाल कर दिया.
ADVERTISEMENT
हर्षित राणा की खूब हुई पिटाई, 10 ओवरों में लुटाए 84 रन, बने सबसे महंगे
डि कॉक का रिकॉर्ड टूटा
मिचेल ने डि कॉक का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी के 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर ये कमाल किया. मोहम्मद सिराज उस दौरान गेंद फेंक रहे थे. डि कॉक ने साल 2013 में ये कमाल किया था तब उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए तीन शतक और 342 रन ठोके थे.
पूरी सीरीज में मिचेल का धमाका
डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 84 रन ठोके थे. इसके बाद दूसरे वनडे में राजकोट में उन्होंने 14 जनवरी को 131 रन ठोके. और फिर सीरीज के आखिरी मैच में मिचेल ने 131 गेंदों पर 137 रन ठोके. मिचेल को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा.
भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन
डेरिल मिचेल- 3 मैच- 332 रन- न्यूजीलैंड
क्विंटन डि कॉक- 3 मैच- 342 रन- साउथ अफ्रीका
रॉय डायस- 3 मैच- 262 रन- श्रीलंका
बता दें कि द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ जिस बैटर के नाम सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है वो जॉर्ज बेली हैं. साल 2013 में बेली ने धोनी की टीम के खिलाफ 6 वनडे मैच खेले थे और 478 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड की तगड़ी बैटिंग का ये नतीजा रहा कि टीम ने 8 विकेट गंवा कुल 337 रन ठोके. भारत को जीत के लिए 338 रनों की जरूरत है.
बाबर आजम की BBL में फिर हुई जगहंसाई, स्मिथ के सामने ख्वाजा की टीम ने खोली पोल
ADVERTISEMENT










