पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि विराट कोहली की सबसे बड़ी ताकत ये है कि वो छोटी शुरुआत को बड़े मैच जिताने वाली पारी में बदल देते हैं. इसी वजह से ODI क्रिकेट में विराट हमेशा रोहित शर्मा से आगे रहे हैं. कैफ ने उनकी 50 ओवर फॉर्मेट में लगातार अच्छा खेलने की तारीफ की.
ADVERTISEMENT
वेस्ट इंडीज ने इस स्टार से T20WC के लिए रिटायरमेंट यू- टर्न की लगाई गुहार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा ODI राजकोट में बुधवार को खेला जाना था. ऐसे में कैफ ने ये बातें अपने यूट्यूब चैनल पर कहीं. पहले मैच में विराट की कमाल की पारी (93 रन, 91 गेंदों पर) की वजह से भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी.
कैफ ने क्या कहा
कैफ ने कहा कि, "विराट शुरुआत को कन्वर्ट करते हैं. अगर 30-40 रन बन गए तो वो अंत तक टिक जाते हैं. मैच जीताते हैं और फॉर्म में आने पर लगातार रन बनाते रहते हैं. इसी वजह से ODI में विराट कोहली हमेशा रोहित शर्मा से आगे रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा कि, "विराट लगातार रन बनाते हैं और बड़ी पारियां खेलते हैं. पहले ODI में जब वो आउट हुए, तो सिर हिलाते हुए दिखे. साफ लग रहा था कि उन्होंने गलत शॉट खेला."
टीम इंडिया को चोट की टेंशन
विराट की जबरदस्त फॉर्म की वजह से भारत टीम कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की चोट की चिंताओं से निपट पा रही है. टीम उम्मीद कर रही है कि चोटों की लिस्ट और न बढ़े, ताकि बुधवार को राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीत ली जाए.
बता दें कि, विराट और रोहित दोनों ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आखिरी दौर में हैं. पहले ODI में विराट 54वें वनडे शतक चूक गए, लेकिन उनकी 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी (8 चौके, 1 छक्का) ने भारत को जीत दिलाई. आखिरी में टीम में थोड़ी घबराहट हुई थी, लेकिन राहुल ने संभाल लिया.
बता दें कि, नेट्स में भी विराट उतनी ही जोश के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं, जैसे मैच में खेलते हैं. उनका कॉन्फिडेंस बहुत ऊंचा है और वो अलग ही लेवल पर खेल रहे हैं. अब वो पहले गेंद से ही अटैक करते हैं, कोई स्कोरिंग चांस नहीं छोड़ते.
ADVERTISEMENT










