IND vs NZ : टीम इंडिया की हार के बाद कोच ने स्पिनर्स को लेकर कही बड़ी बात, राजकोट वनडे गंवाने के पीछे की बताई असली वजह

IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने भारत के दिए 285 रन के लक्ष्य को 47.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में बराबरी भी हासिल कर ली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली (R) के विकेट का जश्न मनाते न्यूजीलैंड के क्रिस्टियन क्लार्क (C) (PC: Getty)

Story Highlights:

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 284 रन बनाए थे.

केएल राहुल ने राजकोट में शतक लगाया.

IND vs NZ: भारत को राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद भारत के बॉलिंग प्लान पर सवाल उठने लगे हैं. अब असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने माना कि स्पिनर्स को राजकोट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था. न्यूजीलैंड ने भारत के दिए 285 रन के टारगेट को 47.3 ओवर में आसानी से हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली. 

राहुल की सेंचुरी पर भारी पड़ा मिचेल का शतक, न्यूजीलैंड ने भारत को बुरी तरह हराया


टेन डोशेट ने माना कि भारत कुछ अहम जगहों पर पीछे रह गया, खासकर बीच के ओवरों में उनके स्पिनरों के प्रदर्शन में कमी रही. उन्होंने भारत के स्पिन परफॉर्मेंस और बेहतर एग्जीक्यूशन की जरूरत की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम राजकोट की तुलना में थोड़ी बेहतर बॉलिंग करना चाहेंगे. 

लेंथ पर चर्चा 

उन्होंने कहा कि खास स्पिनर्स, जैसा कि आप कहते हैं, लेंथ के बारे में, लेकिन हम वापस जाकर उन लेंथ को और डिटेल में देखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी मैच हारने का सिर्फ़ एक कारण नहीं होता. राजकोट की हार में बहुत सारी अलग-अलग चीजें शामिल थीं.

भारत की पारी


राजकोट में खेले गए मुकाबले की बात करें तो भारत के केएल राहुल के शतक की बदौलत पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 284 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 56 रन बनाए. जबकि रोहित शर्मा ने 24 रन और विराट कोहली ने 23 रन की पारी खेली थी.

न्यूजीलैंड की पारी 

भारत के दिए 285 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल की 131 रन की पारी की बदौलत 47.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक सफलता मिली. न्यूजीलैंड के सफल चेज़ के हीरो मिचेल थे. मिचेल की पारी की सबसे खास बात रही कि उन्होंने भारत के अहम कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का कैसे सामना किया और जब उन्हें अटैक में लाया गया तो उन्हें सेटल नहीं होने दिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share