India vs New zealand: भारतीय बैटिंग कोच सितांशु कोटक का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम मैनेजमेंट के साथ अपने अनुभव और अपना आइडिया शेयर करते हैं और फ्यूचर प्लानिंग में भी वह एक्टिव रूप से शामिल हैं. उन्होंने कोहली और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच बातचीत बंद की अफवाह को भी खारिज कर दिया है.
ADVERTISEMENT
T20 World Cup 2026 से पहले 9 टीमों में होगी 6 सीरीज, खेले जाएंगे 22 टी20 मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे मैच से पहले मंगलवार को कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित और कोहली को लेकर बात की. उन्होंने हेड कोच और सीनियर खिलाड़ियों के बीच कम्युनिकेशन की कमी की बात को साफ तौर पर नकारते हुए कहा कि वे गौतम गंभीर से बात करते हैं.
प्लानिंग के बारे में बात करते हैं रोहित और कोहली
राजकोट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे से एक दिन पहले कोटक के इस बयान से यह भी पता चलता है कि रोहित और कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर भी बात की है, जहां 22 महीने बाद अगला वर्ल्ड कप खेला जाएगा. कोटक ने बताया कि वह खुद इन चर्चाओं और प्लानिंग में शामिल रहे हैं. कोटक ने कहा कि वे गंभीर से वनडे फॉर्मेट, हमारे मैचों और साउथ अफ्रीका जाने की हमारी प्लानिंग के बारे में बात करते हैं. ज़्यादातर समय मैं वहीं होता हूं और जब भी मैं सुनता हूं, वे निश्चित रूप से अपना अनुभव शेयर करते हैं. मैं हमेशा उन्हें बात करते हुए देखता हूं.
गंभीर और कोहली के बीच कोई मतभेद नहीं
कोटक ने दो सीनियर खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट की प्लानिंग के बीच विचारों के तालमेल के बारे में भी एक सवाल का जवाब दिया. उन्होंने उस अफवाह को भी खारिज कर दिया, जहां ऐसी बातें सामने आई कि कोहली और गंभीर एक-दूसरे से बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि ज़ाहिर है, सोशल मीडिया पर आप बहुत सी चीज़ें देखते हैं, जिन्हें मैं देखने से बचने की कोशिश करता हूं. हेड कोच के रोहित और कोहली, खासकर कोहली के साथ रिश्तों पर मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई है. रोहित और कोहली दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से ऐसे हालात में रिटायरमेंट की घोषणा की, जिनके बारे में ज़्यादा क्लैरिटी नहीं है.
पावरप्ले में 36 में से 27 डॉट बॉल फेंकी, फुटबॉलर से क्रिकेटर बनी लड़की का धमाल
ADVERTISEMENT










