IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, पहली बार भारत में जीती ODI सीरीज, इंदौर में 41 रन से दी मात

IND vs NZ: भारतीय टीम इंदौर में 338 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. विराट कोहली का शतक और हर्षित राणा का अर्धशतक केवल हार का अंतर कम कर सका. न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय धरती पर वनडे सीरीज जीती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में हराया. (Photo: Getty)

Story Highlights:

विराट कोहली ने इंदौर में 124 रन की पारी खेली.

भारत को पिछली तीन में से दो वनडे सीरीज में हार मिली है.

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने तीन वनडे की सीरीज को 2-1 से गंवा दिया. इंदौर में खेले गए आखिरी मुकाबले को कीवी टीम ने 41 रन से जीता और पहली बार भारतीय धरती पर वनडे सीरीज अपने नाम की. भारत को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य मिला था. विराट कोहली के 124 रन के बावजूद टीम इंडिया 46 ओवर में 296 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के 137 और ग्लेन फिलिप्स के 106 रन के बूते आठ विकेट पर 337 रन का स्कोर खड़ा किया था.

कोहली-रोहित अब 5 महीने तक टीम इंडिया से रहेंगे दूर, जानिए कब खेलेंगे अगली सीरीज

इंदौर में पहली बार भारत को वनडे में हार मिली. साथ ही 2019 के बाद पहली बार टीम इंडिया को घर पर वनडे सीरीज गंवानी पड़ी है. शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनने के बाद लगातार दूसरी सीरीज में हार मिली. उनके नेतृ्त्व में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हार मिली थी. वहीं पिछली तीन में से दो वनडे सीरीज भारत ने गंवा दी. उसने ऑस्ट्रेलिया में भी 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी.

भारत का टॉप ऑर्डर रहा नाकाम

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल में आउट होते रहे. रोहित शर्मा 11 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. कप्तान शुभमन गिल (23) को काइल जैमीसन ने आउट किया. श्रेयस अय्यर तीन और केएल राहुल एक रन बनाकर आउट हुए. इससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 71 रन हो गया. कोहली एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने नीतीश रेड्डी (53) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की. खतरनाक होती इस जोड़ी को क्रिस्टियन क्लार्क ने तोड़ा. नीतीश ने पहली फिफ्टी लगाई और 57 गेंद में 53 रन बनाए. रवींद्र जडेजा फिर से नाकाम रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गए.

कोहली का 54वां वनडे शतक

 

कोहली ने 91 गेंद में 54वां वनडे शतक पूरा किया. उनके और हर्षित राणा के बीच सातवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी करते हुए जीत की उम्मीदें जगाईं. 43 गेंद में चार छक्कों व इतने ही चौकों से 52 रन बनाए. उन्हें जैक फॉक्स ने आउट किया. इसके बाद कोहली से उम्मीदें थी लेकिन वे 124 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हो गए.

न्यूजीलैंड की पारी में क्या हुआ

 

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हए हेनरी निकल्स (0) और डेवॉन कॉनवे (5) को पांच रन के कुल स्कोर पर गंवा दिया. विल यंग भी 30 रन बनाने के बाद चलते बने. ऐसे में मिचेल और फिलिप्स साथ आए. इन दोनों ने दोहरे उछाल वाली पिच पर कमाल का खेल दिखाया और 219 की साझेदारी की. मिचेल का भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने नौवां वनडे शतक लगाया जिसमें से चौथा भारत के खिलाफ रहा. उन्होंने 106 गेंद में सैकड़ा पूरा किया.

फिलिप्स ने 83 गेंद में शतक लगाया जो वनडे करियर में उनका दूसरा रहा. इन दोनों को तीन गेंद के अंतर में आउट कर भारत ने काफी हद तक न्यूजीलैंड के रनों में कटौती की. आखिरी ओवर्स में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 18 गेंद में 28 रन बनाते हुए टीम को 337 तक पहुंचाया. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह व हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिए.

IND vs NZ: इंदौर में गरजा विराट कोहली का बल्ला, वनडे में ठोका 54वां शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share