न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के ख‍िलाफ घर में घुसकर लगातार 5वीं बार खेली ऐसी पारी

IND vs NZ: डेरिल मिचेल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. राजकोट के बाद इंदौर वनडे में भी मिचेल ने सेंचुरी लगा दी है. इससे पहले वह वडोदरा में शतक से चूक गए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक का जश्न मनाते डेरिल मिचेल (pc: getty)

Story Highlights:

डेरिल मिचेल ने सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया.

मिचेल ने भारत के ख‍िलाफ लगातार 5वीं बार वनडे में 50 से ज्यादा रन की पारी खेली.

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने रविवार 18 जनवरी को इतिहास रच दिया. वह भारत में भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए वनडे मैचों में लगातार पांच बार 50 से ज़्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. हैमिल्टन के 34 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज मिचेल ने रविवार को इंदौर में भारत के खिलाफ लगातार अपना पांचवां 50+ स्कोर बनाया. 

अर्शदीप सिंह को मौका, न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ तीसरे वनडे से प्रस‍िद्ध कृष्णा बाहर

होलकर स्टेडियम में चल रही तीन मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में ब्लैक कैप्स के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल ने कुलदीप यादव के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना 50 रन पूरा किया. उन्हें 56 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. मिचेल ने भारत में भारतीय टीम के खिलाफ अपने पिछले चार वनडे मैचों में 130, 134, 84 और 131* रन बनाए हैं. क्रिस गेल, डेमियन मार्टिन, एंड्रयू साइमंड्स और एबी डिविलियर्स कुल चार बल्लेबाज भारत में खेले गए वनडे में भारतीय टीम के खिलाफ लगातार चार बार 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं. 

भारत के खिलाफ लगातार सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा रन

कुल मिलाकर भारत के खिलाफ अपने पिछले चार वनडे में मिचेल ने चार बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है. वनडे में भारत के खिलाफ लगातार सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा रन बनाने वाले न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों की लिस्ट में मिचेल अब सिर्फ दिग्गज केन विलियमसन से पीछे हैं. 2014 में विलियमसन ने भारत के खिलाफ लगातार पांच वनडे में कम से कम 50 रन बनाए थे. 


मिचेल ने तीन मैचों की इस सीरीज में वडोदरा में 84 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने राजकोट में नॉटआउट 131 रन की पारी खेलकर कीवी टीम को जीत दिलाई. इंदौर में भी मिचेल ने सेंचुरी लगा दी है. उन्होंने 107 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share