पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने कहा कि उन्हें अर्शदीप सिंह को बाहर बैठते देख काफी बुरा लग रहा है. भारतीय टीम ने पहले दो वनडे में मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया. अश्विन इससे पहले भी अर्शदीप सिंह का सपोर्ट कर चुके हैं. लेकिन अब अपने यूट्यूब चैनल पर उनहोंने कहा कि, अगली बार जब अर्शदीप सिंह को टीम में मौका मिलेगा तो वो उतना अच्छा नहीं कर पाएंगे.
ADVERTISEMENT
IND vs BAN के बीच अब होगी बड़ी जंग, जानिए Live Telecast से जुड़ी डिटेल्स
अश्विन ने उठाया सवाल
अश्विन ने कहा कि, अर्शदीप सिंह को जब भी गेंद दी गई है उन्होंने कमाल किया है. वो जिस जगह के हकदार हैं उन्हें वो मिलना चाहिए. आपको उन्हें प्लेइंग 11 में डालना चाहिए. वो इसके हकदार हैं बॉस. अब तीसरे वनडे में उन्हें मौका देकर क्या होगा. पहले दो वनडे मैचों का तो वो हिस्सा नहीं बना पाए. उनके कॉन्फिडेंस का अब क्या होगा.
मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है: अश्विन
अश्विन ने कहा कि, मैं यहां क्रिकेटर्स की सोच बता रहा हूं. आप अश्विन की जगह पर होते तो आपको कैसा लगता. ये ऐसा नहीं है कि उसने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में कितना खेला है और अब वो कितना खेल रहे हैं. चाहे जो भी चल रहा हो उन्हें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. किसी ने अगर टीम के लिए इतना किया है तो उसे हर हाल में लड़ना होगा.
अश्विन ने आगे बताया कि, जब वो अगली बार खेलेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे कि उनमें जंग लगी हुई है. क्रिकेट आत्मविश्वास का गेम है. गेंदबाजों के साथ ऐसा क्यों होता है. बल्लेबाजों के साथ ऐसा कभी नहीं होता. मेरे साथ भी टीम के भीतर ऐसा हो चुका है. ऐसे में मुझे इन सब चीजों के बारे में पता है. ये गलत है इसलिए मैं हमेशा अर्शदीप सिंह के लिए लड़ता रहता हूं.
बता दें कि राणा और प्रसिद्ध कृष्णा की पहले वनडे में काफी पिटाई हुई थी. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.50 और 6.66 की रही थी. दूसरे वनडे में दोनों ही खिलाड़ियों को एक- एक विकेट मिला. हर्षित राणा ने 5.47 और प्रसिद्ध ने 5.44 की इकॉनमी से रन दिए. अर्शदीप ने पिछले साल 6 वनडे खेले थे और 10 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.58 की थी. अब तक 14 वनडे मैचों में वो 22 विकेट ले चुके हैं. वहीं टी20 में वो भारत की और से 72 मैचों में सबसे ज्यादा 110 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
भारतीय टीम ने पहला वनडे 4 विकेट से जीता था लेकिन दूसरे वनडे में टीम को 7 विकेट से मात खानी पड़ी. तीसरा वनडे इंदौर में है. ऐसे में ये तय करेगा कि ये वनडे कौन जीतेगा.
ADVERTISEMENT










