IND vs NZ: भारतीय टीम सात जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए बड़ौदा में इकट्ठा होगी, लेकिन ऋषभ पंत टीम को देरी से जॉइन करेंगे. विकेटकीपर-बल्लेबाज को देर से रिपोर्ट करने की इजाजत दी गई है, ताकि वह दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) लीग-स्टेज के मैच पूरे खेले सकें. आखिरी लीग मैच 8 जनवरी को बेंगलुरु में है.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश को भारत में ही खेलना होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026! ICC ने खारिज की मांग
पंत घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं और टीम फिलहाल पांच जीत के साथ ग्रुप D में 20 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. दिल्ली ने छह मैच खेले हैं और उसे एक हार ओडिशा के खिलाफ मिली है. उनका आखिरी लीग मैच हरियाणा के खिलाफ है. क्रिकबज के अनुसार दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह का कहना है कि पंत यहीं हैं और वह आखिरी मैच खेलेंगे.
पंत का विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन
पंत ने अब तक छह मैचों में 42.4 की औसत और 112.76 के स्ट्राइक रेट से दो हाफ सेंचुरी के साथ 212 रन बनाए हैं. उन्होंने अहम मौकों पर टीम के लिए रन बनाए. वहीं उनकी कप्तानी की भी चर्चा हो रही है. पंत को केएल राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर वनडे टीम में चुना गया है.वनडे टीम के ऐलान से पहले काफी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इशान किशन को पंत पर तरजीह दी जाएगी, लेकिन सेलेक्शन कमेटी पंत के साथ बनी रही.
श्रेयस अय्यर भी देर से पहुंचेंगे बड़ौदा
पंत के अलावा भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी बड़ौदा देर से पहुंचेंगे. उन्होंने मंगलवार को जयपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुंबई को जीत दिलाई और 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में भी खेलने वाले हैं. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इस समय अय्यर की फिटनेस पर नजर रख रहा है, क्योंकि उन्होंने स्प्लीन सर्जरी से वापसी की है, जो उन्हें अक्टूबर 2025 से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी.भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 11 जनवरी को खेला जाएगा और टीम 8 जनवरी से बड़ौदा में टीम नेट सेशन करेगी.
न्यूजीलैंड की T20 World Cup 2026 टीम का ऐलान, दो गेंदबाजों पर बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT










