सूर्यकुमार यादव की फॉर्म वापसी में पत्नी देविशा का बड़ा हाथ, भारत को जीत दिलाने के बाद कप्तान खुलासा

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें कहा था कि उन्हें थोड़ा और समय देना होगा. इसके अलावा वो नेट्स में अच्छी बैटिंग कर रहे थे. उन्हें पता था कि वो वापसी कर सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फिफ्ठी ठोकने के बाद सूर्यकुमार यादव (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने अपनी फॉर्म वापसी के लिए पत्नी को क्रेडिट दिया है

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनकी पत्नी ने थोड़ा समय देने के लिए कहा था

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पत्नी को लेकर अहम खुलासा किया है. सूर्य ने कहा कि देविशा की बदौलत ही वो वापसी कर पाए हैं. सूर्य पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. ऐसे में भारत के टी20 कप्तान ने कहा कि मैंने चीजों को धीमा कर दिया था और लोगों की सुनने लगा था. बीसीसीआई के एक वीडियो में सूर्य ने इशान किशन के साथ बातचीत में अपनी फॉर्म वापसी पर बड़ा बयान दिया.

काव्या मारन की टीम का चमत्कार, लगातार चौथी बार SA20 फाइनल में बनाई जगह

सूर्य ने पत्नी को दिया क्रेडिट

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, कई बार चीजें ऐसी होती हैं जब आप घर जाते हो. मेरे घर पर भी कोच हैं. जिनसे मेरी शादी हुई है. वो हमेशा मुझसे कहती हैं कि मुझे थोड़ा और समय देना होगा. उन्होंने मुझे काफी करीब से देखा है. वो मेरा दिमाग जानती हैं. इसलिए मैंने उनकी बात मानी और खुद को कुछ समय दिया. मैंने पिछले मैच में भी यही किया था. 

सूर्य ने आगे कहा कि, मैं लोगों से यही कह रहा था कि मैं नेट्स में भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. लेकिन जब तक आप मैच में रन नहीं बनाते तब तक आपको आत्मविश्वास हासिल नहीं होता. जब मैं घर पर गया था तब मैंने 2-3 दिन का रेस्ट किया था. मैं सोशल मीडिया से दूर हो चुका था. मैंने पिछले तीन हफ्तों में काफी अभ्यास किया है. 

82 रन की पारी से सूर्य का धमाका

सूर्यकुमार यादव की पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को रायपुर में हरा दिया. टीम इंडिया यहां 210 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. कप्तान ने 37 गेंदों पर 82 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. इस तरह उन्होंने 468 दिन का सूखा खत्म किया. उन्होंने 24 पारी बिना फिफ्टी के बिताई थी. 

सूर्यकुमार यादव ने पहली 11 गेंदों पर 11 रन ठोके. लेकिन इसके बाद उन्होंने 23 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की.  इशान का भी इस मैच में अहम योगदान रहा. इशान ने 32 गेंदों पर 76 रन ठोके. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share