न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में 209 रन के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. भारत ने यह बड़ा लक्ष्य महज 15.2 ओवर यानी 92 गेंदों में हासिल कर लिया और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत ने इतिहास भी रच दिया. भारत अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में आईसीसी के फुल मेंबर नेशन्स में सबसे तेज़ 200 रन की चेज़ करने वाली टीम बन गई है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के रिकॉर्ड पर फिरा पानी
टीम इंडिया ने 209 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने 15.2 ओवर में हासिल किया. इससे पहले पाकिस्तान ने 205 रन की चेज़ 16 ओवर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पूरी की थी. अब टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में 209 रन का लक्ष्य पूरा करके पाकिस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. इसके चलते टीम इंडिया टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज़ 200+ रन की चेज़ करने वाली टीम बन गई है.
साथ ही, 209 रन का यह लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ भी बन गया है. इससे पहले साल 2023 में भारत ने विशाखापत्तनम में इतना ही बड़ा लक्ष्य चेज़ किया था.
T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता, स्टार खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट
सीरीज जीतने के करीब टीम इंडिया
टीम इंडिया के लिए रन चेज़ में इशान किशन ने 32 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रन की विस्फोटक पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों से 82 रन बनाए. इन दोनों पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया तीसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाना चाहेगी.
ADVERTISEMENT










