टीम इंडिया के लिए पहले वनडे में चोटिल हुआ ये स्टार ऑलराउंडर, जानिए बैटिंग करेगा या नहीं ?

Washington SundarInjured : IND vs NZ पहले वनडे में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन के कारण मैच के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Washington Sundar of India

टीम इंडिया के प्लेयर्स के साथ वाशिंगटन सुंदर

Story Highlights:

IND vs NZ पहले वनडे में भारत को बड़ा झटका

वाशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन के कारण चोटिल

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इंजर्ड होकर मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह बल्लेबाजी नहीं कर सकेंगे. इतना ही नहीं, सुंदर अब तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.

वाशिंगटन सुंदर को क्या हुआ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में वाशिंगटन सुंदर अपने स्पेल के पांच ओवर फेंक चुके थे. इसके बाद उन्हें साइड स्ट्रेन की शिकायत हुई, जिसके चलते वह मैदान से बाहर चले गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि सुंदर अब बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सकेंगे. उनकी चोट को ठीक होने में समय लग सकता है, ऐसे में वनडे सीरीज से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है.

वाशिंगटन सुंदर कब करेंगे वापसी?

साइड स्ट्रेन से उबरने में सुंदर को समय लगेगा और वह 14 जनवरी को होने वाले दूसरे वनडे और 18 जनवरी को होने वाले तीसरे वनडे से बाहर रह सकते हैं. यानी ऋषभ पंत के बाद वाशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं. पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है, जबकि सुंदर को लेकर बीसीसीआई की ओर से अभी आधिकारिक अपडेट आना बाकी है.

वनडे सीरीज में आराम के बाद सुंदर 21 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में पूरी तरह फिट होकर वापसी करने की कोशिश करेंगे. इसके बाद उन्हें अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी टीम इंडिया के लिए खेलना है.

वाशिंगटन सुंदर का करियर

वाशिंगटन सुंदर इस समय टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट मैचों में 36 विकेट, 28 वनडे मैचों में 29 विकेट और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित-विराट को मिला स्पेशल सम्मान, अलमारी से दोनों निकले बाहर, देखें VIDEO

U19 World Cup के सभी 16 देशों की ये है स्क्वॉड, जानिये कौन किस टीम का है कप्तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share