'दुनिया को पता चल गया', सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर शिवम दुबे ने जानें क्या कहा ?

IND vs NZ : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 82 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेलकर अपनी फॉर्म में शानदार वापसी की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's captain Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाई

शिवम दुबे ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी की जमकर तारीफ की

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज़ के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 37 गेंदों में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 82 रन की नाबाद पारी खेली. अब उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा कि जैसे ही उनकी फॉर्म लौटती है, पूरी दुनिया को इसका पता चल जाता है.

शिवम दुबे ने क्या कहा ?


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शिवम दुबे ने सिर्फ एक ओवर फेंका और सात रन दिए. इसके बाद बल्लेबाज़ी में उतरकर दुबे ने 18 गेंदों में एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 36 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव 82 रन बनाकर नाबाद रहे. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर शिवम दुबे ने कहा,

सूर्यकुमार और इशान किशन ने बहुत ही शानदार बल्लेबाज़ी का नज़ारा पेश किया. कुछ समय पहले मैंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी हैं कि जब वह अपनी फॉर्म में होते हैं, तो दुनिया को खुद पता चल जाता है. वह इसी तरह के शानदार बल्लेबाज़ हैं. सूर्यकुमार ने दिखा दिया कि वह क्यों टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं. मैंने उनके साथ बल्लेबाज़ी करने का पूरा आनंद लिया.

कोहली-रोहित वाले ग्रेड-ए प्लस को खत्म करना चाहता है BCCI, जानें प्लान

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल कितने रन बनाए थे?

सूर्यकुमार यादव की बात करें तो साल 2025 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 21 मैच खेले और 13.62 की औसत से सिर्फ 218 रन ही बना सके थे. इसके चलते उनकी फॉर्म पर सवाल उठने लगे थे और कई लोग तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग भी करने लगे थे. लेकिन साल 2026 की शुरुआत में ही उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में ही बवाल मचा दिया. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 37 गेंदों में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 82 रन की नाबाद पारी खेली. अब सूर्यकुमार यादव आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी अपना जलवा दिखाना चाहेंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share