IND vs NZ: वाश‍िंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद आयुष बडोनी को पहली बार भारतीय टीम में क्यों चुना गया? कोच ने बताई वजह

भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक का कहना है कि आयुष बडोनी का भारतीय टीम में चयन उनके ए टीम के अनुभव और गेंदबाजी करने की काबिलियत को देखते हुए किया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वाशिंगटन सुंदर की जगह आयुष बडोनी को स्क्वॉड में शामिल किया गया. (pc: Ayush Badoni instagram)

Story Highlights:

वाशिंगटन सुंदर पहले वनडे में चोटिल हो गए थे.

सुंदर की जगह आयुष बडोनी को स्क्वॉड में शामिल किया गया.

IND vs NZ: वाश‍िंगटन सुंदर चोट की वजह से न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ भारतीय वनडे टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आयुष बडोनी को टीम में चुना गया. बडोनी को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है और उनके चुनाव से हर कोई हैरान है. अब भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने उनके चयन के पीछे की वजह बताई. उन्होंने बडोनी के चयन का श्रेय 'ए' टीम के अनुभव और हर मैच में चार-पांच ओवर गेंदबाजी करने की काबिलियत को दिया.

कोहली और गंभीर क्या एक-दूसरे से बात नहीं करते? भारतीय कोच ने तोड़ी चुप्पी

बल्ले से उनका हालिया प्रदर्शन औसत रहा है, पिछले दस मैचों में सिर्फ़ एक बार उन्होंने पचास से ज़्यादा रन बनाए हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने गेंद से काफ़ी योगदान दिया है. अपनी पार्ट टाइम ऑफ स्पिन से दस विकेट लिए हैं, जिसमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ चार विकेट भी शामिल हैं.

बडोनी जैसे ख‍िलाड़ी की जरूरत

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ दूसरे वनडे से पहले कोटक ने कहा कि बडोनी खेल रहे हैं और परफॉर्म कर रहे हैं और वह इंडिया ए के लिए भी खेले हैं. आम तौर पर कोई भी टीम पांच गेंदबाजों के साथ नहीं जाएगी, अगर पिछले मैच में वाशी चोटिल होते और हमारे पास सिर्फ पांच गेंदबाज होते तो वे ओवर कौन पूरे करता? इसलिए हमें ऐसे किसी खिलाड़ी की ज़रूरत है जो 4-5 ओवर फेंक सके और इसीलिए उन्हें चुना गया.

बॉलिंग को बेहतर बनाने पर फोकस

इससे पहले दिल्ली के हेड कोच सरनदीप सिंह ने भी कहा था कि पिछले एक साल में बडोनी का अपनी बॉलिंग को बेहतर बनाने पर लगातार फोकस ने अहम भूमिका निभाई. सुंदर सीरीज के पहले वनडे में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए और उनकी जगह बडोनी को स्क्वॉड में शामिल किया.  अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में बडोनी को मौका मिलता है या नहीं. ऑलराउंडर की जगह के लिए उनका मुकाबला नीतीश कुमार रेड्डी से होगा.

दिल्ली को 76 रन से हरा सेमीफाइनल में पहुंची विदर्भ की टीम, यश बने जीत के हीरो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share