Sports Tak के इस बुलेटिन में Priyanshu Sharma ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चौथे टी-20 मैच का विश्लेषण किया है। प्रियांशु ने विशाखापट्टनम की पिच को 'बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग' बताते हुए कहा कि 'विशाखापट्टनम ग्राउंड इज नोन एज अ बैटिंग पैराडाइज'। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया सीरीज में 3-0 से आगे है और अब नजरें 4-0 पर हैं। प्रियांशु ने प्लेइंग 11 पर चर्चा करते हुए संजू सैमसन की फॉर्म पर चिंता जताई और श्रेयस अय्यर की वापसी की संभावना पर बात की। पिच रिपोर्ट के अनुसार ओस (Dew) एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है, जिससे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रहेगा। इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खेलने और कुलदीप यादव की फॉर्म पर भी सवाल उठाए हैं।
ADVERTISEMENT









