Sports Tak के इस बुलेटिन में अनुभवी संपादक Vikrant Gupta ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की हार का कड़ा विश्लेषण किया है। उन्होंने कप्तान Shubman Gill की रणनीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'Shubman Gill को इवेंचुअली एक अच्छा कप्तान बनना होगा, लेकिन उन्हें विकेट लेने वाले गेंदबाजों का सही इस्तेमाल सीखना चाहिए।' गुप्ता ने मैच के दौरान Nitish Reddy से गेंदबाजी कराने के फैसले को टीम मैनेजमेंट की गलती बताया और कहा कि केवल बल्लेबाजी गहराई के लिए विकेट टेकिंग गेंदबाजों को बाहर नहीं बैठाया जा सकता। उन्होंने Harshit Rana की बल्लेबाजी की तारीफ की लेकिन गेंदबाजी में सुधार की जरूरत बताई। चर्चा में Gautam Gambhir की भूमिका और खिलाड़ियों के गैर-जिम्मेदाराना सेलिब्रेशन पर भी तीखी टिप्पणी की गई है। विक्रांत ने जोर दिया कि हार की जिम्मेदारी केवल कोच पर नहीं डाली जा सकती, खिलाड़ियों को भी प्रदर्शन करना होगा।
ADVERTISEMENT









