भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच जारी है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में न्यूजीलैंड (Pakistan VS New Zealand) के साथ टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और उनके धाकड़ ओपनिंग पार्टनर मोहम्मद रिजवान दोनों का बल्ला खामोश रहा. मगर इसके बावजूद पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पाकिस्तानी सरजमीं में 94 रनों पर ही ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए हारिस राऊफ़ ने 3.3 ओवर यानि 21 गेंदों पर न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिससे मेजबान टीम पाकिस्तान घर में 88 रनों से जीत हासिल करके अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 बढ़त बना चुकी है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के लिए नहीं चले बाबर और रिजवान
लाहौर के मैदान में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 30 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (9 रन) और मोहम्मद रिजवान (8 रन) पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले फखर जमां ने 34 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के से 47 रन जबकि सैम अयूब ने 28 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के से 47 रनों की ही पारी खेली. लेकिन तभी हेनरी ने अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखा डाला.
हेनरी ने ली हैट्रिक
पाकिस्तान को समेटने में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का अहम योगदान रहा. उन्होंने पारी के 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर शादाब खान (5) और अंतिम गेंद पर इफ्तिखार अहमद (0) का विकेट लिया. जबकि इसके बाद 19वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन अफरीदी (1) का विकेट लेकर हेनरी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की हैट्रिक पूरी कर डाली. वह न्यूजीलैंड के लिए T20I हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने. इससे पहले जैकब ओरम, टिम साउदी और माइक ब्रेसवेल भी ये कारनामा न्यूजीलैंड के लिए कर चुके हैं. हेनरी की हैट्रिक से ही पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 182 रनों पर ऑल आउट हो गई.
94 रनों पर सिमटा न्यूजीलैंड
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान के गेंदबाज हावी पड़ गए. महज 56 रन के स्कोर तक उनके शुरुआती चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को कोई भी बल्लेबाज संभाल नहीं सका और पूरी टीम 94 रनों पर 15.3 ओवरों में सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 27 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के से 34 रन मार्क चैपमैन ने बनाए. जबकि पाकिस्तान के लिए हारिस राऊफ़ ने 3.3 ओवरों में 18 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि दो विकेट स्पिनर इमाद वसीम ने और एक-एक विकेट शाहीन शाह अफरीदी, जमान खान, फहीम अशरफ और शादाब खान ने लिया.
ये भी पढ़ें :-
KKR New Player: कोलकाता नाइट राइडर्स में IPL 2023 के बीच शामिल हुआ गुजरात का उभरता सितारा, मिलेंगे इतने पैसे
WPL 2024: अब दिवाली पर वीमेंस प्रीमियर लीग कराने की योजना, नए फॉर्मेट में दिखेगा टूर्नामेंट, जय शाह ने दी अपडेट