IPL 2023 के बीच न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे में बड़ा बदलाव, अब ऐसा होगा टी20-वनडे सीरीज शेड्यूल

न्यूजीलैंड के अप्रैल से शुरू होने वाले पाकिस्तान दौरे (New Zealand Tour Of Pakistan) के शेड्यूल में तब्दीली हुई है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

न्यूजीलैंड के अप्रैल से शुरू होने वाले पाकिस्तान दौरे (New Zealand Tour Of Pakistan) के शेड्यूल में तब्दीली हुई है. यह बदलाव टी20 और वनडे सीरीज के दौरान हुए हैं. पहले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज 13 से 23 अप्रैल के बीच होने वाली थी जो अब एक दिन आगे खिसक गई है. टी20 सीरीज की शुरुआत 14 अप्रैल से शुरू होगी और आखिरी मुकाबला 24 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों देश कुल पांच टी20 मुकाबले खेलेंगे. सीरीज के तहत 14, 15,17, 20 और 24 अप्रैल को टी20 मुकाबले होंगे.

 

वनडे सीरीज की बात की जाए तो टूर्नामेंट की शुरुआत 26 अप्रैल से ही होगी और 7 मई को आखिरी मैच होगा. लेकिन दूसरे, तीसरे और चौथे वनडे की तारीखें बदली हैं. अब 30 अप्रैल, 3 व 5 मई को ये मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे सीरीज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं है. ऐसे में सुपर लीग पर इस सीरीज का असर नहीं पड़ेगा.

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का यह अतिरिक्त दौरा है और मैचों का असर सिर्फ आईसीसी टीम रैंकिंग पर पड़ेगा. इस वनडे सीरीज से पाकिस्तान को एशिया कप और पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी में मदद मिलेगी. वहीं टी20 सीरीज से पाकिस्तान को अगले साल होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने में मदद मिलेगी. यह वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज व अमेरिका में जून-जुलाई 2024 में खेला जाएगा.

 

न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा टी20 सीरीज शेड्यूल


पहला टी20- 14 अप्रैल (लाहौर)
दूसरा टी20- 15 अप्रैल (लाहौर)
तीसरा टी20- 17 अप्रैल (लाहौर)
चौथा टी20- 20 अप्रैल (रावलपिंडी)
पांचवां टी20- 24 अप्रैल (रावलपिंडी)

 

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल


पहला वनडे- 26 अप्रैल (रावलपिंडी)
दूसरा वनडे- 30 अप्रैल (कराची)
तीसरा वनडे- 3 मई (कराची)
चौथा वनडे- 5 मई (कराची)
पांचवां वनडे- 7 मई (कराची)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share