भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर टी20 लीग (IPL 2023) का रोमांच जारी है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) की टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में हार के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम वापसी नहीं कर सकी. कराची में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में इमाम उल हक़ के 90 रनों की पारी के बूते पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 287 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 261 रनों पर समेट दिया और 26 रनों से जीत की हैट्रिक यानि तीसरे वनडे में लगातार जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की सीरीज पर अब 3-0 से कब्जा जमा डाला है.
ADVERTISEMENT
इमाम और बाबर का गरजा बल्ला
कराची के मैदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहेल गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और 37 रन के कुल स्कोर पर फखर जमां 26 गेंदों पर 19 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बन गए. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने अन्य सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ का साथ निभाया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 108 रनों क साझेदारी हुई. तभी बाबर आजम 62 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 54 रनों पर चलते बने. जबकि एक छोर पर इमाम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के से 90 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 287 रन बनाए. न्यूज़ीलैण्ड के लिए सबसे अधिक 3 विकेट मैट हेनरी ने लिए.
88 रन पर गिरे 5 विकेट
288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजींलैंड को उनके सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम ब्लंडेल ने 83 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके शुरुआत दिलाई. मगर तभी यंग 41 गेंदों पर 33 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद देखते ही देखते न्यूजीलैंड के लगातार विकेट गिरे और 88 रनों के भीतर 5 विकेट गिर गए. न्यूजीलैंड को पहला झटका 83 के स्कोर पर जबकि 5वां झटका 171 के स्कोर पर लगा. यहीं से न्यूजीलैंड की टीम मैच में पीछे होती चली गई और अंत तक 49.1 ओवर तक 261 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए दो-दो विकेट शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद वसीम ने लिए. जबकि न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 65 रन टॉम ब्लंडेल ही बना सके.
ये भी पढ़ें :-