Pakistan क्रिकेट टीम के हेड कोच का हुआ ऐलान, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के सपोर्ट स्टाफ में जानें कौन-कौन हुआ शामिल ?

Pakistan Head Coach Announced : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के पूरे सपोर्ट स्टाफ का ऐलान कर डाला.

Profile

Shubham Pandey

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

Highlights:

Pakistan Head Coach Announced : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच का हुआ ऐलान

Pakistan Head Coach Announced : बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम का जानें पूरा सपोर्ट स्टाफ

Pakistan Head Coach Announced : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने जहां आर्मी ट्रेनिंग के बाद वापसी की है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का हेड कोच अजहर महमूद को बनाया. वहीं इसके साथ पूरे सपोर्ट स्टाफ के नाम का ऐलान कर डाला. पाकिस्तान टीम अब अपने नए कोच के साथ अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान में 18 से 27 अप्रैल तक होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से करेगी.  

 

अजहर महमूद बने हेड कोच 


पाकिस्तान क्रिकेट के हेड कोच अजहर महमूद की बात करें तो वह पाकिस्तान के लिए 164 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 162 विकेट ले चुके हैं तो बल्ले से उनके नाम 2421 रन दर्ज हैं. इससे पहले भी अजहर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साल 2016 से लेकर साल 2019 तक पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं.

 

मोहम्मद युसूफ को भी मिली अहम जिम्मेदारी 


अजहर को हेड कोच बनाए जाने के अलावा वहाब रियाज को सीनियर टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है. जबकि मोहम्मद युसूफ को बल्लेबाजी कोच और सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच चुना गया है. जो कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर भी पाकिस्तान टीम के साथ गए हुए थे.  

 

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का सपोर्ट स्टाफ इस प्रकार है:-

 

वहाब रियाज़ (सीनियर टीम मैनेजर), मंसूर राणा (टीम मैनेजर), अज़हर महमूद (मुख्य कोच), मोहम्मद यूसुफ (बल्लेबाजी कोच), सईद अजमल (स्पिन बॉलिंग कोच), आफताब खान (फील्ड कोच), क्लिफ डेकोन (फिजियोथेरेपिस्ट), ड्रिकस सैमन (शक्ति और कंडीशनिंग कोच), तल्हा बट (विश्लेषक), इर्तिज़ा कोमेल (सुरक्षा प्रबंधक), रज़ा किचलू (मीडिया और डिजिटल प्रबंधक), ज़ैन मकसूद (वीडियोग्राफर), डॉ खुर्रम सरवर (डॉक्टर), और मोहम्मद इमरान (मालिशकर्ता).

 

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टी20 टीम का ऐलान 9 अप्रैल को किया जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs KKR : महेंद्र सिंह धोनी से टपकाया आसान कैच तो चेन्नई के चेपॉक मैदान में पसरा सन्नाटा, वायरल हुआ ये Video

IPL 2024 CSK vs KKR : गौतम गंभीर वाली KKR के विजयी अभियान को धोनी ने रोका, जडेजा और तुषार के कहर से चेन्नई ने लगाई जीत की ‘हैट्रिक’

Mumbai Indians : इशान किशन ने मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में किसकी उतारी नकल, जिसके बाद लगे जम कर नारे, वायरल हुआ ये Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share