Shadab Khan Catch : पाकिस्तान के शादाब खान ने एक हाथ से हवा में उड़कर लपका धांसू कैच, Video हुआ वायरल!

PAK vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को चार रन से करीबी हार झेलनी पड़ी.

Profile

Shubham Pandey

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में कैच लेते शादाब खान

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में कैच लेते शादाब खान

Highlights:

PAK vs NZ : पाकिस्तान को मिली न्यूजीलैंड के सामने दूसरी हार

PAK vs NZ : पाकिस्तान के शादाब खान ने लपका धांसू कैच

Shadab Khan Catch : न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को जहां चार रन से नजदीकी हार मिली. वहीं इस मैच में पाकिस्तान के शादाब खान ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए धांसू कैच लेकर सभी फैंस को न सिर्फ हैरान किया बल्कि दिल भी जीत लिया. शादाब खान के इसी कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

शादाब खान ने लपका धांसू कैच 


दरअसल, लाहौर के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड के लिए पारी के 14वें ओवर में इफ्तिखार अहमद गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी पांचवीं गेंद पर मार्क चैपमैन ने कवर की दिशा में शॉट खेला. इस पर 30 यार्ड सर्किल में फील्डिंग करने वाले शादाब ने हवा में डाइव लगाई और एक हाथ से कैच लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया. जिससे चैपमैन 9 गेंदों में एक चौके से सिर्फ आठ रन बनाकर चलते बने. जबकि न्यूजीलैंड को 128 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा.

 

 

5 मैच की सीरीज में 2-1 से आगे न्यूजीलैंड 


हालांकि मैच में न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज टिम रोबिनसन की 36 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से खेली गई 51 रनों की पारी से पहले खेलते हुए 178 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम को मैच की आखिरी बॉल पर जीत के लिए 6 रन की दरकार थी. लेकिन इमाद वसीम जेम्स नीशम की आखिरी गेंद पर एक रन ही ले सके और पाकिस्तान की टीम को चार रन से हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं पहला टी20 मैच रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में अब 2-1 की अजेय बढ़त ले ली है. अब आखिरी मैच में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करके सीरीज बचाना चाहेगी. जबकि न्यूजीलैंड की युवा टीम सीरीज जीत से घर वापसी करना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : युजवेंद्र चहल टीम इंडिया से रहेंगे बाहर, IPL में 200 विकेट लेना भी नहीं आया काम, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

RCB की टीम SRH पर जीत के बाद IPL 2024 के प्लेऑफ में कैसे बना सकती है जगह ? जानें नए समीकरण

SRH vs RCB : विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा - जब वह आउट हुआ तो स्ट्राइक रेट…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share