PSL 2024: इमाद वसीम के दम पर इस्‍लामाबाद यूनाइटेड तीसरी बार चैंपियन, मोहम्‍मद रिजवान की मुल्‍तान सुल्‍तान को आखिरी गेंद पर मिली हार

Islamabad United vs Multan Sultans, PSL 2024: इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की टीम पाकिस्‍तान सुपर लीग की सबसे सफल टीम बन है. उसने सबसे ज्‍यादा तीन बार इस खिताब को अपने नाम किया. 

Profile

किरण सिंह

 इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की टीम खिताबी जीत का जश्‍न मनाती हुई

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की टीम खिताबी जीत का जश्‍न मनाती हुई

Highlights:

PSL 2024: इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने तीसरी बार जीत खिताब

Islamabad United vs Multan Sultans: यूनाइटेड ने फाइनल में मुल्‍तान सुल्‍तान को हराया

Islamabad United vs Multan Sultans, PSL 2024: इमाद वसीम के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्‍तान सुपर लीग का खिताब जीत लिया है. इस्‍लामाबाद यूनाइटेड का ये तीसरा खिताब है. इसी के साथ यूनाइटेड की टीम इस लीग की सबसे सफल टीम बन गई है. शादाब खान की अगुआई वाली यूनाइटेड इससे पहले 2016 और 2018 में चैंपियन बनी थी. वसीम के दम पर यूनाइटेड ने मोहम्‍मद रिजवान की मुल्‍तान सुल्‍तान को आखिरी गेंद तक चली फाइनल की जंग में दो विकेट से हराया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मुल्‍तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए.  वसीम और शादाब खान की कोहराम मचाती गेंदबाजी के आगे मुल्तान के सिर्फ उस्‍मान खान और इफ्तिखार अहमद ही टिक पाए. उस्‍मान ने 40 गेंदों में 57 रन ठोके, जबकि इफ्तिखार 20 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. 

 

वसीम ने 4 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि शादाब ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए. 160 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी यूनाइटेड ने आखिरी गेंद पर 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की. सलामी बल्‍लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 32 गेंदों पर 50 रन और आजम खान ने 22 गेंदों पर 30 रन बनाए. वसीम 19 रन पर नॉटआउट रहे. उनके 19 रन यूनाइटेड की जीत में काफी अहम रहे. दरअसल यूनाइटेड ने 17.1 ओवर में 129 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. उस वक्‍त टीम टारगेट से 31 रन पीछे थी और गेंद भी महज 17 ही बची थी. इस मुश्किल परिस्थिति में वसीम मैदान पर टिके और दूसरे छोर पर उन्‍हें नसीम शाह का साथ मिला.

 

PSL फाइनल के आखिरी ओवर का रोमांच

18वें ओवर में नसीम ने एक चौका और एक छक्‍का लगाकर अंतर कम किया. आखिरी दो ओवर में यूनाइटेड को 19 रन बनाने थे. 19वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर वसीम ने दो चौके लगाकर रन और गेंद के अंतर को लगभग बराबर कर ही दिया. वसीम और नसीम ने मिलकर 19वें ओवर में 11 रन जोड़े. आखिरी ओवर में यूनाइटेड को 8 रन की जरूरत थी. पहली गेंद पर वसीम ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर नसीम ने चौका जड़ा. अगली दो गेंदों पर लेग बाय और सिंगल से दो रन खाते में जुड़े. यूनाइटेड की टीम जीत के करीब पहुंच रही थी, तभी आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर नसीम आउट हो गए और इसी के साथ मैच रोमांचक हो गया. दोनों टीमों का स्‍कोर बराबर हो गया था. मैच की आखिरी गेंद बची थी. सुपर ओवर की आवाज गूंजने लगी थी, मगर हुनैन शाह ने फाइनल को सुपर ओवर में जाने ही नहीं दिया और आखिरी गेंद पर यूनाइटेड की जीत का चौका जड़ दिया. इमाद वसीम प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे, जबकि शादाब प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्‍होंने इस पूरे टूर्नामेंट में 305 रन बनाए और 14 विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें:

PSL 2024 Final में इमाद वसीम ने 5 विकेट लेकर काटा गदर, फिर ड्रेसिंग रूम के भीतर सुलगाई सिगरेट, VIDEO में धुआं उड़ाते दिखे

बड़ी खबर: IPL 2024 से ठीक पहले BCCI का अहम फैसला, इन दो खिलाड़ियों को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

IPL 2024: 6 महीने के भीतर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ने रिटायरमेंट ली वापस, अपने देश के लिए खेलेगा टेस्ट क्रिकेट, जानें कब होगी IPL में वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share