PSL 2024: उस्मान खान की बल्ले से तबाही, टूर्नामेंट में दूसरा शतक ठोक मुल्तान सुल्तान्स को प्लेऑफ्स में पहुंचाया, कराची किंग्स की 20 रन से हार

PSL 2024: मुल्तान सुल्तान्स की टीम पीएसएल 2024 के प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. टीम ने कराची किंग्स को 20 रन से हराया. उस्मान ने फिर शतक ठोका.

Profile

Neeraj Singh

उस्मान खान

उस्मान खान

Highlights:

PSL 2024: मुल्तान सुल्तान्स की टीम ने प्लेऑफ्स में जगह बना ली है

PSL 2024: उस्मान खान के शतक की बदौलत कराची किंग्स को मुल्तान सुल्तान्स ने 20 रन से हरा दिया

पाकिस्तान सुपर लीग के 19वें मैच में मुल्तान सुल्तान्स की टीम ने जीत हासिल कर ली है. टीम ने कराची किंग्स को 20 रन से हरा दिया. जीत के हीरो उस्मान खान रहे जिन्होंने 59 गेंद पर टूर्नामेंट का दूसरा शतक ठोका. इस बल्लेबाज ने चौके- छक्कों की बरसात कर टीम के स्कोर को 3 विकेट के नुकसान पर कुल 189 रन पहुंचा दिया. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा सिर्फ 169 रन ही बना पाई. मुल्तान सुल्तान्स ने इस जीत के साथ टेबल में टॉप कर लिया है और टीम ने इसी के साथ प्लेऑफ्स में भी जगह पक्की कर ली है. मुल्तान सुल्तान्स की टीम की ये छठी जीत थी और अब टीम के कुल 12 पाइंट हो चुके हैं. वहीं कराची किंग्स की टीम सिर्फ 2 जीत के साथ 5वें नंबर पर है और टीम के सिर्फ 4 पाइंट्स हैं.

 

 

 

उस्मान खान की आतिशी बल्लेबाजी


मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से उस्मान खान ने एक बार फिर अपने बल्ले से ऐसा धमाका किया कि देखने वाले देखते रह गए. यूएई के लिए क्रिकेट खेलने वाले और गैस कंपनी में काम कर चुके उस्मान खान ने पिछले मैच में भी 95 रन की पारी खेली थी और सिर्फ 5 रन से अपने शतक से चूक गए थे. वहीं इस बल्लेबाज ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 36 गेंद पर पाकिस्तान सुपर लीग इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका था. ऐसे में अब कराची किंग्स के खिलाफ भी इस बल्लेबाज ने 10 चौके, 5 छक्के और 179. 66 की स्ट्राइक रेट से 59 गेंद पर नाबाद 106 रन बना डाले.

 

मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रिजवान और रीज हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत की. लेकिन 16 के कुल स्कोर पर ब्लेसिंग मुजरबानी ने रीजा को चलता किया. इसके बाद क्रीज पर वो बल्लेबाज आया जिससे गेंदबाजों ने खौफ खाना शुरू कर दिया है. उस्मान ने रिजवान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की. कराची किंग्स की तरफ से कोई भी गेंदबाज ज्यादा खास नहीं कर पाया और सबसे ज्यादा 2 विकेट मुजरबानी को मिले.

 

मलिक- मसूद के अलावा सब रहे फेल


लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही जब टिम सीफर्ट सिर्फ 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. वो रनआउट हुए. इसके बाद जेम्स विंस भी 7 रन पर चलते बने. दूसरे छोर से कप्तान शान मसूद ने शोएब मलिक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने टीम के स्कोर को 75 रन तक पहुंचाया. लेकिन उसामा मीर ने मसूद को 36 रन पर चलता किया. दूसरे छोर से शोएब मलिक भी खुश्दिल शाह के गेंद पर आउट हुए. इसके बाद इरफान खान ने 19 गेंद पर 21 और मोहम्मद नवाज ने 17 गेंद पर 27 रन बनाए. नवाज अंत तक नाबाद रहे. हालांकि अंत में रन ज्यादा और गेंद कम बच गईं जिसके चलते अंत में कराची की टीम 20 रन से पीछे रह गई. मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से डेविड विली को 1, मोहम्मद अली को 1, क्रिस जॉर्डन को 1, खुश्दिल शाह को 1 और उसामा मीर को 2 विकेट मिले. 
 

ये भी पढ़ें:

WPL 2024: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कमाल से दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को 25 रन से पीटा, मूनी की टीम ने लगातार चौथा मैच गंवाया

IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में इतने सफल क्यों हैं रवींद्र जडेजा, दिग्गज खिलाड़ी ने बताया सीक्रेट

Ranji Trophy: शार्दुल ठाकुर ने रणजी मुकाबले से पहले इस कप्तान से लगाई थी शर्त, 19वें गेंद पर ही ऑलराउंडर ने जीती ली बाजी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share