पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल, जेसन गिलेस्पी के बाद अब PCB ने इस शख्स को भी बनाया व्हाइट बॉल कोच, चैंपियंस ट्रॉफी तक संभालेंगे जिम्मेदारी

Aaqib Javed and Jason Gillespie: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ घंटो के भीतर की आकिब जावेद को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का अंतरिम कोच बना दिया. जेसन गिलेप्सी रेड बॉल कोच बने रहेंगे.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान टीम के कोच जेसन गिलेस्पी

Highlights:

Aaqib Javed and Jason Gillespie: आकिब जावेद को पीसीबी ने अंतरिम कोच बनाया है

Jason Gillespie: जेसन गिलेस्पी टेस्ट फॉर्मेट के कोच बने रहेंगे

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट को अब तक गैरी कर्स्टन का रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है

Aaqib Javed: पाकिस्तान क्रिकेट पिछले कुछ समय से खुद का मजाक बना रहा है. पीसीबी ने पहले आकिब जावेद की खबरों को झूठा बताया और फिर खुद की कंफर्म कर दिया कि उन्होंने अंतरिम समय के लिए आकिब को टीम का व्हाइट बॉल कोच बनाया है. जावेद जेसन गिलेप्सी को रिप्लेस करेंगे जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल फॉर्मेट के लिए अंतरिम कोच थे. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को सीरीज खत्म हो गई जिसमें रिजवान एंड कंपनी का पूरी तरह सफाया हो गया. ऐसे में गिलेस्पी टेस्ट टीम के हेड कोच बने रहेंगे. 

जावेद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर भी हैं और आईसीसी इवेंट तक दोनों रोल निभाएंगे. पाकिस्तान की टीम को अब तक व्हाइट बॉल कोच नहीं मिल पाया है. जावेद ने 22 टेस्ट और 163 वनडे मुकाबले खेले हैं. जावेद के पास कोचिंग का काफी ज्यादा अनुभव है. 

 

चैंपियंस ट्रॉफी के चलते भी घिरा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक भी खिताब नहीं जीता है. वहीं इतने साल बाद फिर चैंपियंस ट्रॉफी हो रही है. ऐसे में पाकिस्तान ही डिफेंडिंग चैंपियन है. टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा या देश से बाहर फिलहाल अब तक कुछ तय नहीं है. वहीं गैरी कर्स्टन को लेकर अब तक पाकिस्तान को कोई भी फुल टाइम रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है.

अब तक नहीं मिल पाया गैरी कर्स्टन का रिप्लेसमेंट

पाकिस्तान को अभी भी गैरी कर्स्टन का रिप्लेसमेंट ढूंढना है. साउथ अफ्रीका के लेजेंड ने साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. लेकिन आईसीसी इवेंट में टीम का बुरा हाल हुआ और टीम लीग स्टेज से भी आगे नहीं जा पाई. ऐसे में अक्टूबर में कर्स्टन ने अपने रोल से रिजाइन कर दिया. जेसन गिलेस्पी की कोचिंग में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा खास नहीं कर पाई. टीम ने पहले वनडे गंवाया और फिर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया. मेन इन ग्रीन ने तीन टी20 मैचों की सीरीज इसके बाद 3-0 से गंवा दी. टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं. ऐसे में अब टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share