AUS vs PAK : पाकिस्तान के नए कप्तान बनते ही मोहम्मद रिजवान ने धमाल कर दिया. रिजवान जैसे ही वनडे टीम के कप्तान बने तो उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 22 साल बाद वनडे सीरीज में धूल चटा दी. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ सभी ने दमदार प्रदर्शन किया. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम पार नहीं पा सकी.
ADVERTISEMENT
22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता पाकिस्तान
पाकिस्तान के लिए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने तीन-तीन विकेट झटके. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 140 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने आसानी से आठ विकेटों की जीत के साथ पर्थ के मैदान में वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2002 में वकार यूनुस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में वनडे सीरीज में मात दी थी.
मोहम्मद रिजवान ने क्या कहा ?
पाकिस्तान का कप्तान बनने और पहली ही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के बाद रिजवान ने कहा,
ये मेरे और पाकिस्तान फैंस के लिए काफी स्पेशल मूमेंट है. पूरी टीम इस जीत से काफी खुश है. मैं सिर्फ टॉस के दौरान मैदान में जाने और प्रेजेंटेशन के समय आने के लिए पाकिस्तान का कप्तान नहीं बनना चाहता था. मैं सभी तरह की सलाह के लिए तैयार रहता हूं. चाहें वह नए खिलाड़ी का हो या फिर पुराने खिलाड़ी का सुझाव क्यों न हो. युवा खिलाड़ी हो या सपोर्ट स्टाफ सबकी बात को सुनता हूं.
तेज गेंदबाजों को दिया सीरीज जीत का क्रेडिट
रिजवान ने आगे जीत का क्रेडिट गेंदबाजों को देते हुए कहा,
मैं इस सीरीज जीत का क्रेडिट ख़ासतौरपर तेज गेंदबाजों को देना चाहूंगा. ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं है. लेकिन साइम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक ने ओपनिंग में अच्छी शुरुआत दिलाई. हम चाहें जीते या फिर हारें, हमारे फैंस हमसे प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें :-