ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले युवा खिलाड़ी चोटिल, पाकिस्तानी बॉलर ने तोड़ा बायां हाथ

भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा नुकसान उठाना पड़ा. उसे इसमें करारी हार का सामना करना पड़ा. साथ ही उसका एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कूपर कोनोली (बीच में) ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए ऑलराउंडर हैं.

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के हाथों 2-1 से वनडे सीरीज में हार मिली.

आखिरी वनडे में ऑलराउंडर कूपर कोनोली को बाएं हाथ में फ्रेक्चर झेलना पड़ा.

भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा नुकसान उठाना पड़ा. उसे इसमें करारी हार का सामना करना पड़ा. साथ ही उसका एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गया. उभरते हुए ऑलराउंडर कूपर कोनोली बाएं हाथ में फ्रेक्चर करा बैठे. इस वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. कोनोली को पर्थ में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में मोहम्मद हसनैन की गेंद से चोट लगी. इसकी वजह से वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. बाद में स्कैन कराए गए और इसमें फ्रेक्चर की पुष्टि हुई.

कोनोली का चोटिल होना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिहाज से बड़ा नुकसान है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय अनुभव देना चाहता है. वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के फिरकी बॉलर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास इस तरह के बहुत कम खिलाड़ी हैं.

कोनोली को ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर चोट लगी. वे पुल शॉट खेलना चाहते थे लेकिन हसनैन की गेंद ग्लव पर लगी. इसके बाद उन्होंने एक गेंद खेली. लेकिन जब लगा कि दर्द और दिक्कत है तो फिजियो की मदद ली. यहां पर जांच-पड़ताल के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. यहां पर चोट की गंभीरता सामने आई. मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कोनोली के बाएं हाथ में फ्रेक्चर की पुष्टि की. अब यह खिलाड़ी 11 नवंबर को पर्थ में ही स्पेशलिस्ट से सलाह लेगा.

कोनोली की चोट ने इन टीमों को भी मुश्किल में डाला

 

कोनोली की चोट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ही बिग बैश लीग की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स को भी मुश्किल में डाल दिया है. अभी तक साफ नहीं है कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा. बीबीएल 15 दिसंबर से शुरू होना है. वहीं कोनोली को शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलना था लेकिन अब वे इनमें भी नहीं खेल पाएंगे.

कोनोली ने ब्रिटेन दौरे से किया इंटरनेशनल डेब्यू

 

कोनोली ने सितंबर में ब्रिटेन दौरे से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. इसके तहत स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल और इंग्लैंड में वनडे डेब्यू किया था. लेकिन दोनों ही मैच में बैटिंग नहीं आई थी. वहीं बॉलिंग में पांच ओवर फेंके थे लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. वे हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में खेले थे. तब पहली पारी में उन्होंने 37 रन की पारी खेली थी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share