पाकिस्तानी गेंदबाज की बाउंसर सिर में लगने से बाहर हुआ ये बांग्लादेशी बल्लेबाज, हार की कगार पर पहुंची टीम

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारतीय टीम जहां अंतिम दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए संघर्षरत है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है. जिसके पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की एक गेंद बांग्लादेशी बल्लेबाज यासिर अली के सिर में लग गई. जिसके थोड़े समय बाद जब उनके कन्कशन का चेकअप किया गया तो वह इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए. ऐसे में उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर बांग्लादेश टीम की तरफ से नुरुल हसन को शामिल किया गया है. इस तरह डेब्यू में कन्कशन का शिकार होने वाले यासिर बचे हुए मैच में भी अब खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

 

30वें ओवर में  कन्कशन का शिकार बने शाहीन 
दरअसल मैच के दौरान बांग्लादेश की दूसरी पारी में यासिर 72 गेंदों में 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने लिटन दास के मिलकर पारी को संभाल रखा था और उनकी टीम के 5 बल्लेबाज कुल 43 रनों के स्कोर पर पवेलियन जा चुके थे. इसी बीच पारी के 30वें ओवर में शाहीन गेंदबाजी रकने आए और उनकी 5वीं गेंद सीधा उनके सिर पर लग गई. जिसके बाद फिजियों ने उनकी जांच की और अगेल ओवर में खेलने के बाद वह रिटायर्ड हार्ट हो गए. इस तरह बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा और उनकी जगह टीम में नुरुल हसन को शामिल किया गया.


शाहीन ने कराई पाकिस्तान की वापसी 
मैच की बात करें तो पाकिस्तान की पहली पारी बांग्लादेश ने 286 रनों पर समेट दी थी. जबकि खुद पहले खेलते हुए 330 रन बनाए थे. इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी पाकिस्तान ने 157 रनों पर समेत दी. जिससे पाकिस्तान को 202 रनों का लक्ष्य मिला. दूसरी पारी में पाकिस्तान ने जबर्दस्त वापसी की और उसकी तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 5 विकेट चटकाए. अब पाकिस्तान की मैच में पकड़ मजबूत नजर आ रही है और उसके पास 202 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी समय है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share