नीदरलैंड्स ने खेला बड़ा दांव, पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने के लिए बुलाया 38 साल का तुरुप का इक्का

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan) टीम 16 अगस्त से नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan) टीम 16 अगस्त से नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान टीम एक तरफ जहां बेहद मजबूत नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड्स ने दिग्गज विकेटकीपर वेस्ली बर्रेसी को टीम में शामिल कर लिया है. वहीं अनकैप्ड ऑलराउंडर अर्नव जैन को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. 38 साल के बर्रेसी ने साल 2019 में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था.

 

3 साल बाद वापसी
बर्रेसी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ये मैच खेला था. नीदरलैंड्स यहां फिलहाल अपनी टीम पूरी कर रही है. क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी द हंड्रेड और रॉयल लंदन कप में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में नेशनल सेलेक्शन के लिए फिलहाल 7 खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं. फ्रेड क्लासेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, और टिम वैन डेर गुगटेन द हंड्रेड में शामिल हैं, जबकि पॉल वैन मीकेरेन, शेन स्नाटर और ब्रैंडन ग्लोवर इंग्लैंड की घरेलू एक दिवसीय प्रतियोगिता में खेल रहे हैं.

 

बता दें कि स्कॉट एडवर्ड्स, जिन्हें पीटर सीलार के संन्यास के बाद इंग्लैंड के खिलाफ नीदरलैंड की सीरीज के बीच में कप्तान बनाया गया था. उनको पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए प्रभार दिया गया है. इस बीच, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान एकदिवसीय मैच खेलने वाले लेग स्पिनर फिलिप बोइसेवेन को बाहर रखा गया है. पाकिस्तान की टीम 13 अगस्त को ही नीदरलैंड्स पहुंच चुकी थी. टीम को 16,18 और 21 अगस्त को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.


नीदरलैंड की टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मूसा अहमद, शारिज अहमद, वेस्ले बर्रेसी, लोगन वैन बीक, टॉम कूपर, आर्यन दत्त, अर्नव जैन, विव किंगमा, रयान क्लेन, बास डी लीड, तेजा निदामनुरु, टिम प्रिंगल, मैक्स ओ' दाउद, विक्रम सिंह.

 

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप- कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रउफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share