Hamish Rutherford Retirement : पाकिस्तान की टीम जहां इन दिनों न्यूजीलैंड (New Zealand vs Pakistan) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरे पर है. वहीं इस सीरीज के तीन मैचों के बाद न्यूजीलैंड के एक स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बड़ा ऐलान कर डाला. न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड (Hamish Rutherford Retirement) ने 34 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह डाला. उन्होंने सभी प्रकार के क्रिकेट फॉर्मेट मिलाकर कुल 16468 रन बनाए और अब इस खेल को अलविदा कह डाला.
ADVERTISEMENT
हामिश रदरफोर्ड ने क्या कहा ?
न्यूजीलैंड के लिए 16 टेस्ट मैच खेलने वाले हामिश ने क्रिकेट से संन्यास लेते हुए कहा कि ये मेरे लिए सैभाग्य की बात है कि मैं ओटैगो के लिए इतने साल खेला. न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना हमेशा से मेरा सपना था. मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया और इस सफर में सपोर्ट करने के लिए मैं अपने परिवार का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मुझे अपने क्रिकेट के सफर का हर एक मिनट बेहद ही पसंद है. मैं परिवार, दोस्तों, साथी खिलाड़ियों, कोचों और सभी से मिलने वाले समर्थन का आभारी हूं.
23 जनवरी को खेलने आखिरी मैच
न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रदरफोर्ड हालांकि 23 जनवरी को घरेलू क्रिकेट में होने वाली सुपर स्मैश टी20 लीग में ओटैगो के लिए आखिरी टी20 मैच खेलेंगे. इसके बाद वह फिर कभी क्रिकेट के मैदान में नजर नहीं आएंगे. साल 2008 में न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में कदम रखने वाले रदरफोर्ड ने अभी तक कुल 16468 रन बनाए हैं और 16 साल तक क्रिकेट की पिच पर वह टिके रहे.
रदरफोर्ड का करियर
रदरफोर्ड के करियर की बात करें तो 130 फर्स्ट क्लास मैचों में न्यूजीलैंड के लिए 16 टेस्ट खेले और 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 171 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 35.26 की औसत से 17 शतकों के साथ 7863 फर्स्ट क्लास रन बनाए. जबकि चार वनडे तो 127 लिस्ट ए गेम खेले, इस फॉर्मेट में रदरफोर्ड ने 13 शतकों के साथ 4326 रन बनाए और 192 टी20 (8 T20I) मैचों में 141.50 की स्ट्राइक रेट से उनके नाम 4279 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-