VIDEO: 1.31 मिनट में देखिए फिन एलन के 16 छक्के, क्या अफरीदी और रऊफ, हर पाकिस्तानी गेंदबाज का बनाया खिलौना

फिन एलन (Finn Allen) ने वो कर दिखाया जो अब तक न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में नहीं कर पाया था. एलन ने न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे बड़ा टी20 स्कोर बना दिया और 137 रन की पारी खेली.

Profile

Neeraj Singh

फिन एलन

फिन एलन

Highlights:

फिन एलन ने नया इतिहास बना दिया

एलन ने 62 गेंद पर 137 रन ठोके

एलन ने अपनी पारी में 16 छक्के लगाए

न्यूजीलैंड के घातक बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ तीसरे टी20 में आग लगा दी. इस बल्लेबाज ने 62 गेंद पर 137 रन की पारी खेल रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया. एलन की कमाल की बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि टीम ने अंत में 45 रन से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. 5 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने 3-0 की लीड ले ली है. एलन ने अपनी पारी में कुल 16 छक्के लगाए और एक टी20 इंटरनेशनल मैच में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2019 में ये कमाल किया था.

 

एलन ने रचा इतिहास


एलन ने नया इतिहास बना दिया न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया. मैकुलम ने 123 रन की पारी खेली थी जो उन्होंने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. एलेन ने 16 छक्कों में दो छक्के ऐसे लगाए जिसने 100 मीटर का आंकड़ा पार किया. इसमें कई छक्के ऐसे थे जिसपर गेंद खो गई.

 

 

 

हर गेंदबाज का बनाया मजाक


एलन ने छक्कों की शुरुआत तीसरे ओवर से की जब उन्होंने शाहीन अफरीदी को बैक टू बैक छक्के लगाए. एलन का आक्रामक रवैया जारी रहा और उन्होंने फिर हारिस रऊफ को अपना शिकार बनाया. पहला ओवर टाइट करने के बाद रऊफ को अगले दो ओवरों में कुल 51 रन पड़े. छठे ओवर में तो इस बल्लेबाज ने गदर काट दिया. एलन ने 6,4,6,66 और 1 रन ठोक न्यूजीलैंड की टीम को पारवप्ले के अंत में 67 रन तक पहुंचा दिया.

 

एलन सिर्फ 26 गेंद पर अर्धशतक तक पहुंच गए. एलन ने तब तक 5 छक्के और तीन चौके लगा दिए थे. इसके बाद उन्होंने नवाज की गेंद पर 107 मीटर का लंबा छक्का लगाया. न्यूजीलैंड की टीम तब तक 1 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना चुकी थी. एलन ने टी20 में दूसरा शतक ठोका और इसे 48 गेंद पर पूरा किया. शतक तक एलन 11 छक्के लगा चुके थे. टिम सीफर्ट के साथ उन्होंने 125 रन की साझेदारी की और इस बल्लेबाज ने 23 गेंद पर 31 रन बनाए.

 

एलन हालांकि 18वें ओवर में पवेलियन लौट गए. उन्हें जमान खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया. एलन अंत में टीम के स्कोर को 203 रन तक पहुंचा ले गए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 5 चौके और 16 छक्के लगाए और 220.96 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके.

 

ये भी पढ़ें;-

बॉडीगार्ड से बना क्रिकेटर, टेस्ट डेब्यू में स्टीव स्मिथ का लिया विकेट, 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले शमर जोसेफ ने काटा बवाल

कीवी बल्‍लेबाज के 16 छक्‍कों से थर्राया पाकिस्‍तान, 62 गेंदों पर खेली 137 रन की ऐतिहासिक पारी, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की

विराट कोहली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्‍या अयोध्‍या जाएंगे? इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले लेंगे एक दिन की छुट्टी, बीसीसीआई से भी मांगी परमिशन

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share