बड़ी खबर: पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका से हारने पर डबल नुकसान, सीरीज गंवाने के बाद अब ICC ने दी बड़ी सजा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट गंवाने के बाद दोहरा नुकसान उठाना पड़ा है. आखिरी टेस्ट हारने के बाद सीरीज में 2-0 से उसका सफाया हो गया. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी उसे सजा दी है

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद.

Highlights:

पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के सामने दूसरे टेस्ट में पांच ओवर पीछे थी.

पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका दौरे पर 2-0 से टेस्ट सीरीज में हार मिली.

पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट गंवाने के बाद दोहरा नुकसान उठाना पड़ा है. आखिरी टेस्ट हारने के बाद सीरीज में 2-0 से उसका सफाया हो गया. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी उसे सजा दी है. केप टाउन में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में धीमी रफ्तार से ओवर डाले जाने के चलते पाकिस्तान की 25 फीसदी मैच फीस काटी गई है. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल से पांच अंक भी काट लिए गए.

पाकिस्तानी टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल के गर्त में जाने की कगार पर है. अब उसके 24.31 प्रतिशत अंक रह गए हैं. यह सबसे नीचे मौजूद वेस्ट इंडीज (24.24) से मामूली ज्यादा हैं. दिलचस्प है कि अब इन दोनों को ही दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है. हालांकि दोनों ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं.

पाकिस्तान ने कैसे गंवाए 5 अंक और 25 फीसदी मैच फीस

 

आईसीसी ने बताया कि पाकिस्तानी टीम दूसरे टेस्ट में नियमित समय से पांच ओवर पीछे चल रही थी. इस वजह से उसके पांच डब्ल्यूटीसी अंक काटे गए हैं. साथ ही कप्तान शान मसूद सभी खिलाड़ियों की मैच फीस में 25 फीसदी की कटौती हुई है. आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के तहत स्लो ओवर रेट पर टीम के खिलाड़ियों को हरेक ओवर के हिसाब से पांच प्रतिशत मैच फीस गंवानी पड़ती है. पाकिस्तान पांच ओवर पीछे था इसलिए 25 फीसदी मैच फीस काटी गई. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्लेइंग कंडीशन के आर्टिकल 16.11.2 के अनुसार हरेक ओवर पीछे रहने पर एक पॉइंट काटा जाएगा. 

पाकिस्तान को 10 विकेट से साउथ अफ्रीका ने हराया

 

पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया था. मसूद की कप्तानी वाली टीम ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 478 रन बनाए लेकिन यह मेजबान टीम को लगातार सातवां मैच जीतने के लिए काफी नहीं थे. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज भी 2-0 से जीत ली. डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बना चुके दक्षिण अफ्रीका के इस जीत से 12 मैच में आठ जीत से 69.44 प्रतिशत अंक हो गए. ऑस्ट्रेलिया 17 मैच में 63.73 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमें इंग्लैंड के लार्ड्स में 11 से 15 जून 2025 तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए उतरेंगे.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share