पाकिस्तान के टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी पर खतरा मंडरा रहा है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असिस्टेंट कोच टिम नीलसन की छुट्टी कर दी है और उनका बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने से मना कर दिया. नीलसन इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं गए. नीलसन को अगस्त में हाई परफॉर्मेंस रेड बॉल कोच नियुक्त किया गया था लेकिन तब से वो अपने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू का इंतजार कर रहे थे. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार नीलसन ने साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए हामी भरी थी लेकिन बाद में उन्हें कह दिया गया कि अब टीम को उनकी सर्विसेज की जरूरत नहीं है.
ADVERTISEMENT
गिलेस्पी पर लटक रही है तलवार
बता दें कि नीलसन को बाहर करने से पहले गिलेस्पी से नहीं पूछा गया था. और यही कारण है कि गिलेस्पी नाराज हैं. इसके अलावा गिलेस्पी इसलिए भी नाराज है क्योंकि पीसीबी ने उन्हें अक्टूबर के महीने में सेलेक्शन पैनल से बाहर कर दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लोकल कोच पर फोसस कर रहा है और बोर्ड चाहता है कि वो विदेशी कोच की सर्विस अब ज्यादा न ले. यही कारण है कि गैरी कर्स्टन ने अक्टूबर के महीने में रिजाइन दे दिया था.
हालांकि गिलेस्पी का 13 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका जाना तय है, लेकिन उनके भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं. अगर पीसीबी उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करता है तो 2026 के मध्य में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के कारण उन्हें हर्जाना दिया जा सकता है. हालांकि, गिलेस्पी की ओर से इस्तीफा देने से पीसीबी को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. पीसीबी ने अभी तक नीलसन के रिप्लेसमेंट को अंतिम रूप नहीं दिया है या गिलेस्पी के भविष्य पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है. पिछले महीने, पीसीबी ने गिलेस्पी के बाहर निकलने की खबरों का खंडन किया और पुष्टि की कि वह 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो रेड-बॉल मैचों के लिए पाकिस्तान की टीम को कोचिंग देना जारी रखेंगे'. हालांकि, अगले दिन, पीसीबी ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक आकिब जावेद को पाकिस्तान का अंतरिम व्हाइट-बॉल हेड कोच नियुक्त किया. पीसीबी ने कहा कि इस कार्यकाल के दौरान, आकिब पुरुषों की नेशनल सेलेक्शन कमिटी के एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेंगे, और आठ टीमों के टूर्नामेंट के समापन के बाद उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: विराट कोहली ने कंगारुओं को धूल चटाने की बनाई प्लानिंग, जोश में दिखे खिलाड़ी, VIDEO वायरल