पाकिस्तान की बल्ले- बल्ले, साउथ अफ्रीका सीरीज से ठीक पहले टीम को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस बीच एनरिक नॉर्किए टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. नॉर्किए की अंगुली में चोट लगी है.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते पाकिस्तान के खिलाड़ी

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते पाकिस्तान के खिलाड़ी

Highlights:

पाकिस्तान की टीम को खुशखबरी मिली है

साउथ अफ्रीका का पेसर घायल हो चुका है

एनरिक नॉर्किए टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम सीरीज खेल रही है. इस बीच टीम पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए खुशी की बात है. क्योंकि अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किए तीन मैचों की वनडे सीरीज औ टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी पैर की अंगुली में चोट लगी है. 31 साल के पेसर ने कहा खुद इस बात की जानकारी दी और कहा कि टपले टी20 मुकाबले से ठीक पहले ट्रेनिंग में उनकी अंगुली चोटिल हो गई. इसके बाद स्कैन हुए जिसमें ये पता चला कि उन्हें फ्रैक्चर हुआ है. इसी के चलते वो पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

ऐसे में नॉर्किए को चोट से ठीक होने में समय लग सकता है. बता दें कि नॉर्किए को रिप्लेस करने के लिए दयान गालियन को बुलाया गया है. 26 साल का खिलाड़ी अगले दो टी20 मैचों में टीम का हिस्सा बनेगा. दूसरी टी20 13 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा. वहीं तीसरा टी20 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेली जाएगी.

नॉर्किए हुए बाहर


बता दें कि नॉर्किए की चोट साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है क्योंकि इससे टीम की तेज गेंदबाजी अटैक कमजोर पड़ सकती है. हालांकि गालियम के आने से बल्ले और गेंद से टीम को मदद मिलेगी. अनकैप्ड खिलाड़ी ने अब तक अपने टी20 करियर में कुल 46 विकेट लिए हैं. उन्होंने कुल 60 मैच खेले हैं. वहीं नॉर्किए टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद से साउथ अफ्रीका के लिए नहीं खेले हैं. इस गेंदबाज टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट लिए थे. नॉर्किए के अलावा जेराल्ड कोएट्जी भी ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं. इसके अलावा नांद्रे बर्गर को स्ट्रेस फ्रैक्चर है.

बता दें कि साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 11 रन से जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 9 विकेट गंवा कुल 183 रन ठोके थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 172 रन पर ढेर हो गई थी. साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने 40 गेंद पर 82 रन और जॉर्ज लिंडे ने 24 गेंद पर 48 रन ठोके थे. शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए थे.  पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 74 रन ठोके थे. 

ये भी पढ़ें:

लखनऊ सुपर जायंट्स से 1900 प्रतिशत का इंक्रीमेंट लेने वाले खिलाड़ी और IPL चैंपियन से बीच Live मैच में जमकर बवाल, जानें पूरा मामला

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर गाबा टेस्ट से पहले बड़ी अपडेट, नेट्स सेशन में गेंदबाज के साथ क्या हुआ? Video

'जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा से ज्यादा अच्छे से गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- भारतीय कप्तान को...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share