ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के धमाकेदार खेल के बूते साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शिकंजा कस दिया. सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन बॉश रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक लगाकर मेजबान टीम को पहली पारी में अहम बढ़त दिलाई. उन्होंने 93 गेंद में नाबाद 81 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 301 रन तक पहुंचा दिया. इससे उसे 90 रन की बढ़त मिली. पाकिस्तान की पहली पारी 211 रन तक चली थी. दूसरी पारी में मेहमान टीम ने तीन विकेट पर 88 रन बना लिए और खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन खेल जल्दी रोके जाने पर वह दो रन से पीछे है. बाबर आजम 16 और सऊद शकील आठ रन बनाकर खेल रहे हैं. अगले साल लॉडर्स पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में से एक जीतना है. श्रीलंका, भारत और आस्ट्रेलिया भी दौड़ में हैं.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 82 रन से आगे खेलना शुरू किया था. कप्तान टेम्बा बवुमा (31) और डेविड बेडिंघम (30) पहले सत्र में आउट हुए. ओपनर मार्करम ने बवुमा के साथ 70 और बेडिंघम के साथ 42 रन की साझेदारी की. जब ये खेल रहे थे तब लग रहा था कि साउथ अफ्रीका बड़ा स्कोर बनाएगा. लेकिन उसने जल्दी-जल्दी कुछ विकेट गंवाए जिससे लगा पारी के जल्दी सिमटने का खतरा पैदा हो गया. काइल वराइन (2), मार्को यानसन (2) के बाद अर्धशतक लगा चुके मार्करम भी 89 रन बनाकर आउट हो गए.
कॉर्बिन बॉश ने रचा इतिहास
लेकिन बॉश ने कगिसो रबाडा (13) और डेन पेटरसन (12) के साथ मिलकर टीम को 301 तक पहुंचा दिया. बॉश ने टेस्ट डेब्यू में नौवें नंबर पर उतरकर सर्वोच्च स्कोर बनाया. उन्होंने श्रीलंका के मिलन रथनायके का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इसी साल इंग्लैंड दौरे पर 72 रन बनाए थे. बॉश ने इससे पहले बॉलिंग में चार विकेट लिए थे.
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब और कप्तान शान मसूद दोनों 28 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान ने आखिरी सत्र में 25 रन के भीतर तीन विकेट गंवाए. कगिसो रबाडा ने अयूब को आउट किया जबकि मार्को यानसन ने मसूद और कामरान गुलाम (चार) के विकेट लिए. अयूब और मसूद ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद पाकिस्तानी पारी लड़खड़ा गई.
ये भी पढ़ें