नई दिल्ली। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में विंडीज की टीम पर 9 रनों से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन टी20 मैचों की सीरीज पर 2-0 से लीड लेकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है.वेस्टइंडीज की टीम यहां अंतिम ओवर तक लड़ती दिखी लेकिन मात्र 9 रन से टीम लक्ष्य का पीछा करने से चूक गई. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 26 रन देकर कुल 3 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस राउफ ने भी 2 विकेट लिए. वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड अंत तक लड़े और 19 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान की फ्लॉप बल्लेबाजी
पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम आए. रिजवान ने जहां टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की और 30 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली तो वहीं बाबर आजम सस्ते में रन आउट हो गए. बाबर सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद फखर जमां भी 10 रन पर चलते बने. मिडल ऑर्डर में हैदर अली और इफ्तिखार अहमद ने टीम को संभाला. अली ने जहां 34 गेंदों में 31 रन बनाए तो वहीं अहमद ने तेजी से 19 गेंदों में 32 रनों की पारी खेल दी. इसके बाद अंत में शादाब खान ने तेजी से रन बटोरे और 12 रनों में 28 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों तक पहुंचा दिया.
विंडीज की तरफ किंग ने बनाए सबसे ज्यादा रन
वेस्टइंडीज की तरफ से शाय होप और ब्रैंडन किंग ने पारी की शुरुआत की. शाय होप मात्र 1 रन पर पवेलियन चले गए तो वहीं किंग ने पारी को संभाला. किंग ने 43 गेंदों में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े. इसके बाद शामार्ह ब्रूक्स ने 10, निकोलस पूरन ने 26, रोवमान पोवेल ने 3, ओडियन स्मिथ ने 12 रन बनाए. अंत में रोमारियो शेफर्ड ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की और अंत तक लड़ते दिखे लेकिन बाकी के बल्लेबाज उनका साथ देने में विफल रहे. रोमारियो ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए. बाकी इसके बाद एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और पूरी टीम 20 ओवरों में 163 रन ही बना पाई.
बता दें कि इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने 63 रनों से जीत हासिल की थी. तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम ने 9 रनों से जीत हासिल कर ली. तीसरा मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाएगा जहां वेस्टइंडीज की टीम अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी.