कराची. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में कोरोना वायरस की घुसपैठ हो गई है. इस वायरस के शिकार वेस्टइंडीज के तीन क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य हुए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज शे होप, बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके अलावा सहायक कोच रोडी एस्टविक और टीम फिजिशियन डॉ. अक्षय मानसिंह भी संक्रमित पाए गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा हाल ही में कराए गए ताजा टेस्ट में ये सभी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है.
ADVERTISEMENT
सभी आइसोलेट हुए
पॉजिटिव पाए गए सभी लोग आइसोलेट हो गए हैं और इसमें से तीनों खिलाड़ी अब तीसरा टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. ये आइसोलेशन करीब दस दिनों तक रहेगा या फिर जब तक कि उनके टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती. वेस्टइंडीज की टीम में अब तक छह खिलाड़ी दौरे से बाहर हो चुके हैं. ताजा हालात के वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड सीरीज के भविष्य को लेकर बात करेंगे.
टी20 सीरीज जीत चुका है पाकिस्तान
वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंची है. कराची में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने 63 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी जबकि दूसरा टी20 मुकाबला पाकिस्तान ने नौ रनों से अपने नाम किया. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में हालिया समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के टी20 मैचों में खाली पड़े स्टेडियमों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की परेशानी बढ़ा दी है. टीम के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने इसे लेकर नाराजगी भी जताई है. इसके बाद पीसीबी वनडे सीरीज में दर्शकों को फ्री एंट्री देने के विकल्प पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है.