नई दिल्ली। पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 63 रनों की बड़ी जीत हासिल की और यह इस साल में उसकी 18वीं जीत बनी. जिसके चलते एक कैलेंडर साल में सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत के मामले में उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2018 में सबसे अधिक 17 मुकाबले जीते थे. जबकि इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाद युगांडा की टीम है. जिसने इसी साल 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं. वहीं भारत की बात करें तो उसने सबसे अधिक 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में जीते थे. जिसके चलते वह लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज है.
ADVERTISEMENT
एक कैलेंडर साल में सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज करने वाली टीम :-
18 जीत - पाकिस्तान 2021
17 जीत - पाकिस्तान 2018
16 जीत - युगांडा 2021
15 जीत - भारत 2016
15 जीत - साउथ अफ्रीका 2021
गौरतलब है कि इन मुकाबलों में इस साल खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भी शामिल हैं. ऐसे में अगर युगांडा की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 प्रारूप में खेलने वाले देशों को भी इंटरनेशनल क्रिकेट की मान्यता दी हुई है. जिसके चलते इस लिस्ट में युगांडा भी शामिल है. जबकि ऑस्ट्रेलिया जैसी इसी साल टी20 वर्ल्ड कप हासिल करने वाली चैंपियन टीम रिकॉर्ड की लिस्ट से गायब है.
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दिया 201 रनों का विशाल लक्ष्य
वहीं पहले टी20 की बात करें तो पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की 78 रन की ताबड़तोड़ पारी के साथ हैदर अली के 68 रन के दमपर वेस्टइंडीज को चेज करने के लिए 201 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 137 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट मोहम्मद वसीम जूनियर और 3 विकेट शादाब खान ने लिए. इसके अलावा वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 31 रन सिर्फ शाइ हॉप ही बना सके. वहीं अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो चुका पाकिस्तान 12 दिसंबर को दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज का सामना करेगा.