PAK vs WI मैच में खाली स्‍टेडियम देख भड़के वसीम अकरम, अब PCB फैंस को देगा फ्री एंट्री!

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्‍तानी में जबरदस्‍त लय में नजर आ रही है. पाकिस्‍तानी टीम ने बुधवार को वेस्‍टइंडीज को दूसरे टेस्‍ट मैच में मात देकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली. टीम ने दूसरा मुकाबला 9 रनों से अपने नाम किया. ये खबर पाकिस्‍तान क्रिकेट के लिए तो खुश होने वाली है, लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जो न तो पाकिस्‍तान क्रिकेट और न ही पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के लिए खुशी की बात है. दरअसल, इस सीरीज में स्‍टेडियम बिल्‍कुल खाली नजर आ रहे हैं जिससे बोर्ड की काफी फजीहत हो रही है. इसी मामले में अब पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी भड़क गए हैं. उन्‍होंने सवाल पूछ लिया कि आखिर दर्शकों का अकाल क्‍यों पड़ा हुआ है. इस बीच, अब खबरें ये भी हैं कि पीसीबी वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दर्शकों को फ्री एंट्री देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है.

 

वसीम का सवाल: बताइए, दर्शक कहां गए और क्‍यों 
पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के बाद वसीम अकरम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट लिखा, उन्‍होंने ट्वीट किया, पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच कराची में खेले गए टी20 मैच में खाली स्‍टेडियम देखकर बेहद दुख हुआ. खासकर तब जबकि पाकिस्‍तानी टीम ने हाल ही में जबरदस्‍त प्रदर्शन किया है. मैं अच्‍छी तरह जानता हूं कि ऐसा क्‍यों है लेकिन मैं आपके मुंह से सुनना चाहता हूं. बताइए, दर्शक कहां गए और क्‍यों? देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये पोस्‍ट वायरल हो गई और फैंस इसकी अपनी-अपनी वजह बताने लगे.

 

वनडे सीरीज में हो सकती है फ्री एंट्री 
पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और अब वो दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में दर्शकों की एंट्री फ्री करने पर भी विचार कर रहा है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर जल्‍द ही फैसला ले सकता है. पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कराची में 18 दिसंबर से शुरू होगी. कराची में खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में महज 4 हजार दर्शक ही नेशनल स्टेडियम पहुंचे. ये हाल तब है जब पीसीबी ने टिकटों के दाम आधे किए हुए हैं. सस्ते टिकट होने के बावजूद फैंस स्टेडियम नहीं आ रहे हैं. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, 'इन मैचों के लिए इतने कम दर्शकों का स्टेडियम में आना निराशाजनक है. सामान्य कीमत से आधी राशि में टिकट बेचने के बाद हमने अधिक लोगों के स्टेडियम में आने की उम्मीद की थी.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share