रिजवान के छक्के- चौकों से उड़ा वेस्टइंडीज, क्लीन स्वीप कर सबसे बड़े सफल रन चेज पर पाकिस्तान की मुहर

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टी20 सीरीज पर क्लीन स्वीप किया है. पाकिस्तान ने तीनों टी20 मैचों में वेस्टइंडीज को हराया. तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में तीन विकेट पर 207 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पाकिस्तान का यह सबसे बड़ा सफल रन चेज है. इससे पहले टीम ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 205 रनों को चेज किया था. 


रिजवान के नाम 2000 टी20 रन
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस जीत के साथ तीसरे टी20 मैच में एक कैलेंडर साल में 2000 टी20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. 208 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, रिजवान ने 11वें ओवर में एक चौके के साथ इस आंकड़े को पार किया. मोहम्मद रिजवान के इस साल के प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्होंने साल 2021 में कुल 48 मैच (डोमेस्टिक, फ्रेंचाइजी और इंटरनेशनल) खेले हैं जहां उन्होंने 2035 रन बनाए हैं. इन मैचों में उन्होंने 55.68 के एवरेज के साथ कुल 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. इससे पहले अक्टूबर में, रिजवान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 विश्व कप 2021 सेमीफाइनल के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में 1000 T20I रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.


पाकिस्तान की पारी
मैच की बात करें तो रिजवान ने 45 गेंदो में 86 और कप्तान बाबर ने 53 गेंदो में 79 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. रिजवान ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए तो बाबर के बल्ले से नौ चोके और दो छक्के निकले. वहीं अंत में आसिफ अली ने सिर्फ सात गेंदो में नाबाद 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. आसिफ ने दो चौके और दो छक्के लगाए.  इससे पहले वेस्टइंडीज को ब्रैंडन किंग और शामार्ह ब्रूक्स ने तूफानी शुरूआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 66 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. किंग ने 21 गेंदो में 43 और ब्रूक्स ने 31 गेंदो में 49 रन बनाए. किंग के बल्ले से जहां सात चौके और दो छक्के निकले, वहीं ब्रूक्स ने अपनी पारी में दो चौके और छक्के जड़े. इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन ने सिर्फ 37 गेंदो में 64 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं अंत में डैरेन ब्रावो 27 गेंदो में 34 और रोवमैन पॉवेल छह गेंदो में छह रन बनाकर नाबाद लौटे.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share