टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद सीधे डोमेस्टिक में उतरे थे. लेकिन गिल इस दौरान पूरी तरह फ्लॉप रहे. गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. गिल यहां सौराष्ट्र के खिलाफ पंजाब की ओर से खेल रहे थे. सौराष्ट्र के गेंदबाज दबाव में थे लेकिन गिल को 0 पर आउट कर उन्होंने राहत की सांस ली. गिल के आउट होते ही पंजाब के 5 बैटर्स 73 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. गुल को पार्थ भुत ने आउट किया. गिल lbw आउट हुए.
ADVERTISEMENT
चक्रवर्ती की मिस्ट्री को कैसे सॉल्व करेगी NZ? ग्लेन फिलिप्स ने किया खुला
टेस्ट क्रिकेट की फॉर्म जारी रखना चाहते थे गिल
बता दें कि शुभमन गिल के लिए टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से साल 2025 शानदार रहा. गुरुवार को भी गिल के पास मौका था क्योंकि सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में सिर्फ 172 रन पर ढेर हो गई थी. लेकिन पंजाब की टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई और लगातार विकेट गंवाती रही.
139 रन पर ढेर हुई पंजाब
पंजाब की शुरुआत खराब रही क्योंकि हरनूर सिंह सिर्फ 0, उदय सहारण 23, नेहल वढेरा 6, शुभमन गिल 0 बनाकर चलते बने. इस दौरान प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से 44 और अनमोलप्रीत सिंह के बैट से 35 रन निकले. हरप्रीत ब्रार ने 12 रन बनाए. सौराष्ट्र की ओर से पार्थ भुत ने सबसे तगड़ी गेंदबाजी की. इस गेंदबाज ने पंजाब की आधी टीम को अकेले आउट कर दिया. उन्होंने 12 ओवरों में 2 मेडन, 33 रन खाए और 5 विकेट लिए.
वनडे सीरीज में गिल के बल्ले से आए थे रन
बता दें कि वनडे सीरीज में शुभमन गिल के बल्ले से रन निकले थे. पहले वनडे में उन्होंने 56 रन ठोके थे. दूसरे मैच में भी उन्होंने 56 रन बनाए थे. लेकिन तीसरे मैच में उनके बल्ले से 23 रन ही आए थे. हालांकि शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.
ADVERTISEMENT










