स्पोर्ट्स तक के इस बुलेटिन में एंकर प्रियान शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान के शानदार प्रदर्शन पर चर्चा की है। मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज खान ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा है। प्रियान शर्मा के अनुसार, 'सरफराज खान ने 208 गेंदों में 205 रन बना दिए हैं' और उनका स्ट्राइक रेट 98.56 का रहा है। इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 6 छक्के लगाए। चर्चा के दौरान यह सवाल उठाया गया कि लगातार घरेलू क्रिकेट (सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे और अब रणजी) में शतक और दोहरा शतक जड़ने के बावजूद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मौका क्यों नहीं मिल रहा है। सरफराज ने पिछले 60 दिनों में तीनों फॉर्मेट के घरेलू टूर्नामेंट्स में शतक लगाकर अपनी बेहतरीन फॉर्म का सबूत दिया है। वीडियो में मुंबई टीम के कप्तान सिद्धेश लाड के शतक का भी जिक्र किया गया है।
ADVERTISEMENT









