दिग्गज क्रिकेटरों के बीच चल रही रोड सेफ्टी सीरीज में 18 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स और बांग्लादेश लेजेंड्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेड हेडिन की आतिशी फिफ्टी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में तीन विकेट से जीत दर्ज की. उसे आखिरी छह गेंद में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. हेडिन में एक छक्का और तीन चौके लगाकर बांग्लादेश से जीत छीन ली. साथ ही तीन रन नो बॉल से आ गए. इससे बांग्लादेशी टीम निराशा में डूब गई. आखिरी ओवर अबुल हसन ने फेंका था. यह ऑस्ट्रेलियाकी दो मैचों में पहली जीत रही जबकि बांग्लादेश को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी.
ADVERTISEMENT
158 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लड़खड़ाती रही. कप्तान शेन वॉटसन ने 21 गेंद में छह चौकों और एक छक्के से 35 रन बनाए. लेकिन कैमरन व्हाइट (1), नाथन रियरडन (3), ब्रेड हॉज (4) सस्ते में निपट गए. कैलम फर्ग्यूसन ने 20 गेंद में एक चौके और दो छक्कों से 24 रन बनाए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 13वें ओवर में पांच विकेट पर 90 रन था.
हेडिन ने संभाला
ऐसे समय में हेडिन ने मोर्चा संभाला. उन्होंने एक छोर थाम लिया और रन जुटाना जारी रखा. लेकिन दूसरे छोर से लगातार गिर रहे विकेटों ने बांग्लादेश को मजबूत बनाए रखा. जॉर्ज-हॉर्लिन स्मिथ (7) और जॉन हेस्टिंग्स (6) के जाने से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 122 रन हो गया. 19वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 138 रन था. तब ब्रेड हेडिन 30 गेंद में 38 और ब्रेट ली तीन रन बनाकर नाबाद थे. आखिरी ओवर अबुल हसन डालने आए.
आखिरी ओवर में क्या हुआ-
पहली गेंद- कोई रन नहीं.
दूसरी गेंद- ब्रेड हेडिन ने छक्का लगाया.
तीसरी गेंद- नो बॉल रही. साथ ही हेडिन और ली ने दो रन दौड़कर ले लिए. इससे तीन रन मिल गए.
तीसरी गेंद- कोई रन नहीं.
चौथी गेंद- हेडिन ने चौका लगाया.
पांचवीं गेद- एक और चौका लगा.
छठी गेंद- चौका और ऑस्ट्रेलिया जीत गया.
हेडिन 37 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों के साथ 58 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले बांग्लादेश ने इलियास सनी (32), आलोक कपाली (20), नजमस सादत (20) के उपयोगी योगदान के बूते नौ विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया. उसके स्कोर में 38 रन एक्स्ट्रा से भी आए.
ADVERTISEMENT