श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) की टीम ने मंगलवार को कानपुर के ग्रीन पार्क मैच 5 में इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) को 7 विकेट से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के अंक तालिका में टॉप पायदान हासिल कर लिया है. श्रीलंका ने इंग्लैंड को 78 रन पर ऑलआउट कर दिया. टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38 रन से हराया था.
ADVERTISEMENT
53 साल में चमके जयसूर्या
श्रीलंका की तरफ से महान सनथ जयसूर्या ने अपने बाएं हाथ के स्पिन के साथ फैंस को वापस अपने युग में लेकर चले गए. जयसूर्या ने 4 ओवर फेंके, सिर्फ 3 रन दिए और 4 विकेट लिए. उन्होंने इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को हिलाकर रख दिया और 2 मेडन ओवर भी फेंके.
फेल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाजो
इंग्लैंड के कप्तान इयान बेल ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और 24 गेंद पर सिर्फ 14 रन ही बना पाए. उन्होंने चतुरंगा ने आउट किया जिन्होंने मैच में कुल 2 विकेट लिए. वहीं पेसर नुवान कुलासेकरा ने भी 2 विकेट लिए. इस तरह इंग्लैंड की टीम मैच में एक बार फिर वापसी नहीं कर पाई. इंग्लैंड की ओर से 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. इससे पहले श्रीलंका ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38 रन से हराया था. उसे मैच में तिलकरत्ने दिलशान ने शतक लगाया था. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए एक विकेट पर 218 रन का स्कोर बनाया था.
श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लेंड लीजेंड्स को 19 ओवर में 78 रन पर ढेर कर दिया और फिर 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका लीजेंड्स के लिए दिलशान मुनावीरा ने 24, उपुल थरंगा ने 23, कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 15 और जीवन मेंडिस ने नाबाद 8 रन बनाए.
ADVERTISEMENT