भारत के हर फैन को जिस टूर्नामेंट के आगाज होने का इंतजार था आखिरकार उसकी शुरुआत हो चुकी है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के पहले ही मैच में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) के खिलाड़ियों की तरफ से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), युवराज सिंह, सुरेश रैना और कई पूर्व स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने. पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स की टक्कर यहां साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) टीम के साथ थी और भारतीय टीम ने ये मुकाबला 61 रन से जीत लिया. मैच के हीरो इंडिया लीजेंड्स के बल्लेबाज स्टुअर्ट बिन्नी रहे. फैंस को उम्मीद थी कि युवराज और सचिन कुछ कमाल करेंगे लेकिन सुर्खियां यहां बिन्नी ने बटोरी. बिन्नी ने 82 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की तरफ से कोई भी बल्लेबाज यहां 38 रन से ज्यादा नहीं बना पाए और पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 156 रन ही बना पाई. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉन्टी रोड्स ने बनाए. उन्होंने 27 गेंद पर 38 रन बनाए लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. इसके अलावा टीम के तीन बल्लेबाज 0 पर पवेलियन लौट गए.
ओझा और सचिन ने की ओपनिंग
इंडिया लीजेंड्स की तरफ से सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. दोनों अच्छे रंग में नजर आ रहे थे और पहले विकेट के लिए दोनों ने 46 रन भी जोड़े लेकिन सचिन यहां 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि सचिन जितने देर तक क्रीज पर जमे रहे फैंस का उत्साह देखने लायक था. लेकिन सचिन के आउट होने के कुछ समय बाद नमन भी 21 रन पर वापस चले गए. इस बीच हर फॉर्मेट से रिटायर होने वाले रैना ने कमाल का प्रदर्शन किया और आते ही रन बरसाने शुरू कर दिए. इस बल्लेबाज ने 22 गेंदों पर 33 रन बनाए और अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा.
बिन्नी का बवाल
129 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने आक्रामक बल्लेबाजी की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 40 गेंद पर 88 रन की नाबाद साझेदारी की. पठान 15 गेंद पर 35 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए. उन्होंने एक चौका और 4 छक्का जड़ा. उन्होंने अंतिम ओवर में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 18 रन बटोरे. इस कारण टीम 200 रन तक पहुंच सकी.
हालांकि यहां युवराज सिंह फ्लॉप रहे. युवराज ने सिर्फ 6 रन बनाए और पवेलियन लौट गए. लेकिन यूसुफ पठान और बिन्नी ने नाबाद पारी खेल टीम के स्कोर को 217 रन तक पहुंचा दिया. भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो यहां राहुल शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 17 रन देकर कुल 3 विकेट झटके. इसके अलावा मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा को भी 2-2 विकेट मिले जबकि युवराज सिंह और इरफान पठान ने 1-1 विकेट चटकाए.
ADVERTISEMENT