Road Safety World Series: स्मिथ की अर्धशतकीय पारी से बांग्लादेश लीजेंड्स पस्त, वेस्टइंडीज 6 विकेट से जीता

दिग्गजों का महाकुंभ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) की शुरुआत हो चुकी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

दिग्गजों का महाकुंभ यानी की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) की शुरुआत हो चुकी है. बांग्लादेश लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स (Bangladesh Legends vs West Indies Legends) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में करेबियाई लीजेंड्स ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 98 रन ही बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ड्वेन स्मिथ के बल पर पूरा मैच खींच ले गई.

 

बांग्लादेश पर भारी पड़ी उन्हीं की चाल

बांग्लादेश लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन ये फैसला टीम पर ही भारी पड़ा. बांग्लादेश के शुरुआती चार विकेट महज 30 रन पर ही गिर गए. नजीमुद्दीन बिना खाता खोले ही वापस चलते बने. एन सादत ने 3, इमरान ने 6 और अहमद ने 13 रन बनाए. उसके बाद कपाली और डी घोस ने टीम को कुछ उम्मीदें दी लेकिन कपाली भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में 57 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. कपाली ने 19 रन बनाए. 

 

वहीं डी घोस ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 100 के करीब पहुंचाया. इसके अलावा रज्जाक ने 13 रन बनाए. बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम के 7 बल्लेबाज यहां दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए. बांग्लादेश की टीम इस मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. वेस्टइंडीज लीजेंड्स के लिए संतोकी ने 3, बेन ने 2 और मोहम्मद ने 2 विकेट चटकाए.

 

डेवोन स्मिथ की पारी से जीता वेस्टइंडीज

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेस्टइंडीज की टीम ने 15.2 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया. ड्वेन स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छोटे लक्ष्य को और छोटा बना दिया. स्मिथ ने 9 चौके और एक छक्के के सहारे 51 रन बनाए. उसके अलावा कप्तान एडवर्ड ने नाबाद 22 रन बनाए. हालांकि वेस्टइंडीज की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं हुई थी लेकिन ड्वेन स्मिथ ने एक छोर को संभाले रखा और फिफ्टी बनाकर टीम को जीत दिला दी. बांग्लादेश के लिए रज्जाक ने 1, महमूद ने 1 और कपाली ने 1 विकेट लिए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share