रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के फाइनल मैच में नमन ओझा (Naman Ojha Century) के दमदार शतक से इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स (India Legends vs Sri Lanka Legends) पर खिताबी मुकाबले में 33 रनों से जीत दर्ज की. इंडिया की तरफ से उसके कप्तान सचिन तेंदुलकर जहां फाइनल मैच में गोल्ड डक पर बोल्ड हुए. वहीं उनके साथ ओपनिंग करने उतरे नमन ने एक छोर संभालकर 108 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और श्रीलंका को 196 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. जिसके दबाव में श्रीलंका की टीम 162 रन पर सिमट गई और उसके खिताब जीतने का सपना भी धरा रह गया. इस तरह इंडिया लीजेंड्स लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी. पिछली बार साल 2021 सीजन में भी इंडिया ने श्रीलंका को खिताबी मुकाबले में हराया था.
ADVERTISEMENT
गोल्डन डक पर बोल्ड हुए सचिन
गौरतलब है कि रायपुर के मैदान में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका लीजेंड्स के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में ओपनिंग करने उतरे सचिन तेंदुलकर चौके या छक्कों से फैंस का दिल जीत पाते श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा ने पारी के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर सचिन बीट हुए और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट पर जा लगी. इस तरह सचिन गोल्डन डक का शिकार बने और मैदान में फैंस के बीच सन्नाटा सा उसी तरह पसर गया. जैसे सचिन अपने करियर के शिखर जब आउट होते थे तो ख़ामोशी सी छा जाती थी.
नमन ओझा ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
वहीं सचिन के आउट होने के बाद अन्य सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने इंडिया लीजेंड्स की पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेल डाली. इंडिया लीजेंड्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ओझा ने 71 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के की मदद से 108 रनों की नाबाद पारी खेली और श्रीलंकाई गेंदबाजों को कभी भी हावी नहीं होने दिया. ओझा के अलावा विनय कुमार ने भी 36 रनों का योगदान दिया. जिससे इंडिया लीजेंड्स ने पहली पारी में 20 ओवर में 6 विकेट पर 195 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. वहीं इंडिया की तरफ से दो अन्य बड़े नाम सुरेश रैना (4) और युवराज सिंह (19) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके.
41 रन पर गिरे 4 विकेट
ऐसे में इंडिया लीजेंड्स के 196 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की टीम दबाव में दिखी और 41 रन पर उसके चार विकेट गिर गए थे/ जिसमें सलामी बल्लेबाज दिलशान मुनवीरा (9), सनथ जयसूर्या (5), और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (11) व उपुल थरंगा (10) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. इस तरह चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट जल्दी गिरने के साथ ही श्रीलंका की हार नजर आने लगी थी. हालांकि इसके बाद ईशान जयरत्ने ने 40 रन बनाकर जरूर श्रीलंका को जीत दिलाने की कोशिश की मगर उनकी टीम 18.5 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई और 33 रनों से पीछे रह गई. भारत के लिए सभी गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और सबसे अधिक तीन विकेट विनय कुमार तो दो विकेट विकेट अभिमन्यु मिथुन ने लिए जबकि बाकी गेंदबाजों राजेश पवार, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा और युसूफ पठान ने एक-एक विकेट लिया.
ADVERTISEMENT