RSWS : 6 छक्कों से गरजा स्टुअर्ट बिन्नी का बल्ला, इस मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series) का आगाज हो चुका है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series) का आगाज हो चुका है. कानपुर में खेले गए पहले मुकाबले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa Legends) के खिलाफ 61 रनों से शानदार जीत का आगाज किया. ऐसे में इंडिया की तरफ से सचिन और युवराज जैसे खिलाड़ियों का बल्ला जहां शांत रहा. वहीं भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके स्टुअर्ट बिन्नी ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा डाले. जिसके चलते उन्होंने वीरेन्द्र सहवाग के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला.

 

सचिन तेंदुलकर का नहीं चला बल्ला 
दरअसल, टॉस जीतकर इंडिया लीजेंड्स के लिए बल्लेबाजी करते समय 52 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (16) और नमन ओझा (21) पवेलियन जा चुके थे. इस तरह दो विकेट गिरने के बाद बिन्नी नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने सुरेश रैना (33) के साथ 64 रनों की साझेदारी निभाई. हालांकि रैना के आउट होने के बाद भी बिन्नी ने बल्ले से हमला करना जारी रखा. इसका आलम ये रहा कि उन्होंने 42 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों से नाबाद 82 रनों की पारी खेली. जिससे उन्होंने रोड सेफ्टी में वीरेन्द्र सहवाग के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला.

 

वीरेन्द्र सहवाग को छोड़ा पीछे 
बिन्नी अब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के किसी एक मैच में सर्वोच्च रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने पिछले साल 35 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए थे. स्टुअर्ट बिन्नी को इस तूफानी पारी के दम पर मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

 

इंडिया ने बनाए 217 रन 
वहीं मैच की बात करें तो इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम विशाल स्कोर के दबाव में ढह गई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी. जिससे इंडिया लीजेंड्स ने 61 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share